- Hindi News
- भारत
- बंधन बैंक का कुल कारोबार 3 लाख करोड़ रुपये के पार, तीसरी तिमाही में 11% की वृद्धि
बंधन बैंक का कुल कारोबार 3 लाख करोड़ रुपये के पार, तीसरी तिमाही में 11% की वृद्धि
इंदौर, जनवरी 2026: बंधन बैंक ने वित्त वर्ष 2025-26 की तीसरी तिमाही के अपने वित्तीय नतीजों की घोषणा करते हुए मजबूत प्रदर्शन दर्ज किया है। बैंक का कुल कारोबार सालाना आधार पर 11% बढ़कर 3.02 लाख करोड़ रुपये के स्तर को पार कर गया है। इस वृद्धि में खुदरा जमाओं की अहम भूमिका रही, जिसमें कुल जमा में रिटेल सेगमेंट की हिस्सेदारी 72% तक पहुंच गई है।
वित्त वर्ष 2025-26 की तीसरी तिमाही के दौरान, बैंक का कुल जमा आधार 11% की सालाना वृद्धि के साथ 1.57 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया। वहीं, कुल ऋण (एडवांस) करीब 10% बढ़कर 1.45 लाख करोड़ रुपये हो गया है। इस अवधि में बैंक का सीएएसए अनुपात 27.3% रहा। साथ ही, बैंक का पूंजी पर्याप्तता अनुपात (सीआरएआर) 17.8% दर्ज किया गया, जो नियामकीय आवश्यकताओं से काफी ऊपर है।
बंधन बैंक के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी पार्थ प्रतिम सेनगुप्ता ने कहा,
“तीसरी तिमाही का प्रदर्शन बंधन बैंक की बुनियादी मजबूती और लगातार हो रहे सुधार को दर्शाता है। आने वाली चौथी तिमाही में हम ग्राहकों के अनुभव को बेहतर बनाने, परिचालन दक्षता बढ़ाने और विस्तार को गति देने के लिए कई डिजिटल पहलों को तेज़ी से लागू करेंगे। हमारा लक्ष्य एक सशक्त, लचीला और विविधीकृत बैंक बनाना है, जो भविष्य में सतत और लाभकारी विकास सुनिश्चित कर सके।”
बैंक अपनी परिसंपत्ति संरचना में विविधता लाने पर निरंतर ध्यान दे रहा है, जिसमें खुदरा पोर्टफोलियो के विस्तार को रणनीतिक प्राथमिकता दी जा रही है। इसके साथ ही, दक्षता और उत्पादकता बढ़ाने तथा ग्राहकों को बेहतर सेवा अनुभव देने के लिए डिजिटलीकरण को और मजबूत किया जा रहा है।
