- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- बलिया में संपूर्ण समाधान दिवस: सीडीओ ने दिए निर्देश, शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण सु...
बलिया में संपूर्ण समाधान दिवस: सीडीओ ने दिए निर्देश, शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करें
बलिया। बेल्थरा रोड तहसील परिसर में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में सीडीओ ओजस्वी राज (आईएएस) ने प्रभारी जिलाधिकारी के रूप में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने दूर-दराज से आए फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और प्राप्त शिकायतों को संबंधित विभागीय अधिकारियों को सौंपते हुए उनके त्वरित व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए।
सीडीओ ओजस्वी राज ने कई मामलों का समाधान मौके पर ही संबंधित अधिकारियों के माध्यम से कराकर फरियादियों को त्वरित राहत दिलाई। सरकारी भूमि जैसे चकरोड, तालाब और चारागाह पर अवैध कब्जे की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने राजस्व टीम को तत्काल पैमाइश कर कब्जा मुक्त कराने के निर्देश दिए।
भूमि विवादों के अलावा जलभराव, बिजली आपूर्ति, राशन कार्ड और वृद्धावस्था पेंशन से संबंधित शिकायतें भी प्राप्त हुईं, जिन्हें प्राथमिकता के आधार पर संबंधित विभागों को अग्रसारित कर समयबद्ध निस्तारण के निर्देश दिए गए।
