- Hindi News
- मनोरंजन
- सुभाष घई को राष्ट्रपति भवन से गणतंत्र दिवस ‘ऐट होम’ रिसेप्शन का निमंत्रण
सुभाष घई को राष्ट्रपति भवन से गणतंत्र दिवस ‘ऐट होम’ रिसेप्शन का निमंत्रण
मुंबई, जनवरी 2026: प्रख्यात फिल्ममेकर और शिक्षाविद् सुभाष घई को गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति भवन में आयोजित होने वाले ‘ऐट होम’ रिसेप्शन के लिए आमंत्रण मिला है। इस सम्मान पर सुभाष घई ने गहरी कृतज्ञता व्यक्त करते हुए इसे गर्व और विनम्रता का क्षण बताया है।
घई ने अपनी टीम के प्रति आभार जताते हुए कहा कि यह सम्मान सामूहिक प्रयासों का परिणाम है और वे आगे भी राष्ट्रनिर्माण के लिए अपने योगदान को निरंतर जारी रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने स्वयं को इस अवसर पर “धन्य” महसूस करने की बात कही।
पिछले पाँच दशकों से भारतीय सिनेमा को दिशा देने और बीते 25 वर्षों से शिक्षा के माध्यम से रचनात्मक प्रतिभाओं को संवारने वाले सुभाष घई की यात्रा उद्देश्यपूर्ण कहानी कहने और दूरदर्शी शिक्षण की मिसाल मानी जाती है। उनके अनुसार यह आमंत्रण न केवल व्यक्तिगत उपलब्धि है, बल्कि उनकी पूरी टीम के समर्पण और भारत के भविष्य, संस्कृति व युवा शक्ति को आकार देने की प्रतिबद्धता का भी सम्मान है।
