जालौन : महिला सिपाही मीनाक्षी शर्मा की चौथी पेशी आज, इंस्पेक्टर अरुण कुमार राय हत्याकांड में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से सुनवाई

जालौन के कुठौंद थाने में तैनात रहे इंस्पेक्टर अरुण कुमार राय की हत्या के मामले में शुक्रवार को एक अहम सुनवाई होनी है। इस केस में बीते 47 दिनों से जिला कारागार उरई में बंद महिला सिपाही मीनाक्षी शर्मा को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अभिषेक खरे की अदालत में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पेश किया जाएगा। यह इस प्रकरण में मीनाक्षी शर्मा की चौथी पेशी होगी। इससे पहले 19 दिसंबर, 1 जनवरी और 13 जनवरी को भी उनकी पेशी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कराई जा चुकी है।

महिला सिपाही मीनाक्षी शर्मा 7 दिसंबर से न्यायिक हिरासत में है और मामला लगातार न्यायालय की निगरानी में आगे बढ़ रहा है। गौरतलब है कि 5 दिसंबर की रात कुठौंद थाने के सरकारी आवास में इंस्पेक्टर अरुण कुमार राय की उनकी सर्विस पिस्टल से गोली लगने से मौत हो गई थी। इस घटना को हत्या मानते हुए इंस्पेक्टर की पत्नी माया राय ने महिला सिपाही मीनाक्षी शर्मा के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था।

यह भी पढ़े - Ballia News: बलिया के सभी ब्लॉकों में बनेंगे हेलिपैड, जमीन चिह्नित कर प्रक्रिया तेज

पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए 7 दिसंबर को मीनाक्षी शर्मा को गिरफ्तार किया और न्यायालय में पेशी के बाद उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जिला कारागार उरई भेज दिया गया। पुलिस जांच के अनुसार, घटना वाली रात इंस्पेक्टर अरुण कुमार राय अपने सरकारी आवास में मौजूद थे और उसी समय महिला सिपाही मीनाक्षी शर्मा भी कमरे में थी। अचानक गोली चलने की आवाज आने के बाद मीनाक्षी शर्मा चीखते हुए कमरे से बाहर निकली। उनकी गतिविधियां थाने परिसर और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हुई हैं, जिन्हें जांच का अहम साक्ष्य माना जा रहा है।

इस पूरे मामले की जांच विशेष जांच टीम (एसआईटी) कर रही है। विवेचक एवं कुठौंद थाने के प्रभारी निरीक्षक अजय पाठक के अनुसार, फोरेंसिक रिपोर्ट के आधार पर विवेचना आगे बढ़ाई जा रही है। हालांकि गन पाउडर की रिपोर्ट अभी प्राप्त नहीं हुई है। इसके आने के बाद जांच को अंतिम रूप देकर आरोप पत्र न्यायालय में दाखिल किया जाएगा।

उधर, जेल में बंद महिला सिपाही के पिता विपिन कुमार शर्मा उरई में अधिवक्ताओं से संपर्क कर अपनी बेटी की जमानत के प्रयास में जुटे हैं। चार्जशीट दाखिल न होने के कारण फिलहाल जमानत याचिका दायर नहीं हो सकी है। जांच पूरी होने के बाद इस बहुचर्चित मामले की सच्चाई सामने आने की उम्मीद जताई जा रही है।

खबरें और भी हैं

Latest News

Basant Panchami 2026 : देशभर में बसंत पंचमी की धूम, 2.10 करोड़ श्रद्धालुओं ने गंगा व संगम में लगाई आस्था की डुबकी Basant Panchami 2026 : देशभर में बसंत पंचमी की धूम, 2.10 करोड़ श्रद्धालुओं ने गंगा व संगम में लगाई आस्था की डुबकी
प्रयागराज : माघ मेले के दौरान बसंत पंचमी स्नान पर्व पर प्रयागराज में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। शुक्रवार को...
बलिया बेसिक शिक्षा विभाग में ARP चयन की विज्ञप्ति जारी, जानें पदों की संख्या और आवेदन की अंतिम तिथि
Ballia News: बीएसएफ जवान जवाहर लाल यादव का ब्रेन स्ट्रोक से निधन, गांव में छाया मातम
जालौन : महिला सिपाही मीनाक्षी शर्मा की चौथी पेशी आज, इंस्पेक्टर अरुण कुमार राय हत्याकांड में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से सुनवाई
Ballia News : इंस्टाग्राम की दोस्ती बनी प्यार, घर छोड़ हजारों किलोमीटर दूर पहुंचा प्रेमी युगल
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.