U19 वर्ल्ड कप: बिना एक भी मैच जीते सुपर-6 में पहुंची यह टीम, नतीजों ने बदली टूर्नामेंट की तस्वीर

U19 वर्ल्ड कप 2026 में 22 जनवरी का दिन बेहद चौंकाने वाला रहा। इस दिन खेले गए ग्रुप मुकाबलों के नतीजों ने टूर्नामेंट की दिशा ही बदल दी। जहां एक टीम बिना एक भी जीत दर्ज किए सुपर-6 में पहुंच गई, वहीं दूसरी टीम क्वालिफिकेशन के बेहद करीब आकर बाहर हो गई।

ग्रुप-C का आखिरी लीग मुकाबला हरारे में पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच खेला गया। इस मैच में पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे को 8 विकेट से हराकर सुपर-6 में अपनी जगह पक्की कर ली। लेकिन हैरानी की बात यह रही कि हार के बावजूद जिम्बाब्वे की टीम भी अगले दौर के लिए क्वालिफाई कर गई, जबकि उसने ग्रुप स्टेज में एक भी मैच नहीं जीता।

यह भी पढ़े - महाराष्ट्र महानगरपालिका चुनाव: एग्जिट पोल में भाजपा–शिवसेना गठबंधन को बढ़त, बड़ी जीत के संकेत

जिम्बाब्वे का अजीब सफर

जिम्बाब्वे का टूर्नामेंट सफर काफी अनोखा रहा।

15 जनवरी को उसका पहला मुकाबला स्कॉटलैंड के खिलाफ बारिश के कारण रद्द हो गया, जिससे दोनों टीमों को 1-1 अंक मिला।

दूसरे मुकाबले में उसे इंग्लैंड के खिलाफ 8 विकेट से हार झेलनी पड़ी।

आखिरी मैच में पाकिस्तान ने भी उसे मात दी।

इसके बावजूद बेहतर नेट रन रेट के चलते जिम्बाब्वे ने सुपर-6 में जगह बना ली, जबकि स्कॉटलैंड टूर्नामेंट से बाहर हो गया।

पाकिस्तान की जीत बनी निर्णायक

ग्रुप-C में इंग्लैंड, पाकिस्तान, जिम्बाब्वे और स्कॉटलैंड शामिल थे। इंग्लैंड ने सभी मुकाबले जीतकर पहले ही सुपर-6 में प्रवेश कर लिया था। पाकिस्तान ने इंग्लैंड से शुरुआती हार के बाद स्कॉटलैंड और जिम्बाब्वे को हराकर क्वालिफाई किया।

निर्णायक मुकाबले में जिम्बाब्वे की टीम 35.5 ओवर में 128 रन पर सिमट गई। जवाब में पाकिस्तान ने 26.2 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। अगर पाकिस्तान यह लक्ष्य 25.2 ओवर के भीतर हासिल कर लेता, तो स्कॉटलैंड सुपर-6 में पहुंच जाता। लेकिन पाकिस्तान की पारी थोड़ी लंबी खिंच गई और इसी वजह से जिम्बाब्वे को नेट रन रेट का फायदा मिल गया।

अब तक तीन टीमें टूर्नामेंट से बाहर

22 जनवरी को जापान भी टूर्नामेंट से बाहर हो गया। उसे अपने आखिरी ग्रुप मुकाबले में आयरलैंड से हार का सामना करना पड़ा, जो उसकी लगातार तीसरी हार थी। इस तरह एक ही दिन में स्कॉटलैंड और जापान का सफर खत्म हो गया। इससे पहले तंजानिया U19 वर्ल्ड कप 2026 से बाहर होने वाली पहली टीम बनी थी।

गौरतलब है कि U19 वर्ल्ड कप 2026 में 16 टीमों को 4 ग्रुप में बांटा गया है। हर ग्रुप से टॉप-3 टीमें सुपर-6 में पहुंचती हैं, जबकि सबसे निचले स्थान पर रहने वाली टीमें टूर्नामेंट से बाहर हो जाती हैं। सुपर-6 में जगह नहीं बना पाने वाली टीमें 13वें से 16वें स्थान के लिए प्ले-ऑफ मुकाबले खेलेंगी।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.