एएनटीएफ यूनिट मेरठ की बड़ी कार्रवाई: 40 लाख रुपये के गांजे के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

लखनऊ: एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) यूनिट मेरठ ने मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल करते हुए गुरुवार को कानपुर जिले से दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से करीब 40 लाख रुपये कीमत का अवैध गांजा बरामद किया गया है।

एएनटीएफ टीम ने आरोपियों के पास से 70 किलो 400 ग्राम गांजा, एक ट्रक, मोबाइल फोन, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, श्रम कार्ड और 1,117 रुपये नकद बरामद किए हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में बरामद गांजे की कीमत लगभग 40 लाख रुपये आंकी गई है।

यह भी पढ़े - बलिया रेलवे स्टेशन व परिवार न्यायालय परिसर से दो बाइकें चोरी, मुकदमा दर्ज

एएनटीएफ टीम के उपनिरीक्षक राजेन्द्र सिंह के अनुसार, टीम को काफी समय से सक्रिय गांजा तस्करी गिरोह की सूचना मिल रही थी। जानकारी मिली कि कानपुर जिले के मलावन टोल प्लाजा के पास एक ट्रक में गांजा लादकर सप्लाई की जा रही है। सूचना के आधार पर थाना भवन पुलिस के सहयोग से कार्रवाई करते हुए एएनटीएफ टीम ने मौके पर पहुंचकर ट्रक समेत दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया।

पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में अपने नाम विवेक और ओपेन्द्र बताए हैं। दोनों आरोपी मैनपुरी जिले के बिछवा थाना क्षेत्र के संतोषपुर गांव के निवासी हैं। पूछताछ में उन्होंने स्वीकार किया कि वे उड़ीसा और बिहार से ट्रक में गांजा लादकर दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में सप्लाई करते थे।

फिलहाल एएनटीएफ टीम आरोपियों के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए उनके नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुटी हुई है।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.