बलिया – बेबी स्वीट्स हाउस पर छापेमारी, 19 घरेलू व 3 व्यवसायिक गैस सिलेंडर जब्त

बलिया: जिलाधिकारी रवींद्र कुमार के निर्देश पर घरेलू गैस सिलेंडर के दुरुपयोग को लेकर लगातार कार्रवाई की जा रही है.

बलिया: जिलाधिकारी रवींद्र कुमार के निर्देश पर घरेलू गैस सिलेंडर के दुरुपयोग को लेकर लगातार कार्रवाई की जा रही है. उधर, रसदा के कोटवारी मोड़ स्थित बेबी स्वीट हाउस पर भी कार्रवाई की गई। जहां से 19 घरेलू गैस सिलेंडर व 3 व्यवसायिक गैस सिलेंडर बरामद किए गए।

दरअसल जिला पूर्ति अधिकारी जे. अशोक कुमार आपूर्ति लिपिक रसदा, गुफरान वर्षा आपूर्ति निरीक्षक चिलकहार व अमित कुमार सिंह आपूर्ति निरीक्षक डी. यादव के नेतृत्व में मुख्यालय पर छापेमारी की. छापेमारी के दौरान दुकान पर फर्म का मैनेजर ज्ञान पांडेय मौजूद मिला. और उनकी मौजूदगी में 19 घरेलू गैस सिलेंडर व 3 व्यवसायिक गैस सिलेंडर बरामद किए गए।

यह भी पढ़े - Ballia News: किशोरी से छेड़खानी और परिजनों से मारपीट, आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज

छापेमारी के दौरान बरामद गैस सिलिंडर उनके कारखाने में दूध, खोवा आदि बनाने के काम आता पाया गया. इस मामले में फर्म के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम, 1955 की धारा 3/7 के तहत आरोप दर्ज किया गया है.

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.