- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- Ballia News: रेल आंदोलन को क्षेत्रीय संघर्ष समिति ने दी नई धार, रेलवे बोर्ड अध्यक्ष को भेजा मांग पत्...
Ballia News: रेल आंदोलन को क्षेत्रीय संघर्ष समिति ने दी नई धार, रेलवे बोर्ड अध्यक्ष को भेजा मांग पत्र

बलिया (फेफना): क्षेत्रीय संघर्ष समिति फेफना के नेतृत्व में बुधवार को दर्जनों गांवों के लोगों ने फेफना जंक्शन पर जुटकर रेल आंदोलन को नई गति दी। प्रदर्शनकारियों ने रेलवे बोर्ड अध्यक्ष को संबोधित ज्ञापन स्टेशन मास्टर को सौंपा और चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों को जल्द लागू नहीं किया गया, तो वे हर महीने इसी तरह प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपते रहेंगे।
संघर्ष समिति के संयोजक जनार्दन सिंह ने कहा कि पूर्व में हुए समझौते के अनुसार फेफना में सारनाथ एक्सप्रेस, उत्सर्ग एक्सप्रेस, सद्भावना या कामायनी एक्सप्रेस के ठहराव, गड़वार रोड रेलवे क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज का निर्माण, टिकट व आरक्षण खिड़की, और प्लेटफार्म के बाहर यात्री प्रतीक्षालय बनाए जाने पर सहमति बनी थी। लेकिन सात महीने बीत जाने के बाद भी इन मांगों को लागू नहीं किया गया।
उन्होंने बताया कि 27 दिसंबर 2024 को समिति के प्रतिनिधियों की डीआरएम वाराणसी से वार्ता हुई थी, जिसमें यह कहा गया था कि यदि बलिया जिला प्रशासन लिखित में सिफारिश करे, तो फेफना से कुछ ट्रेनों के संचालन पर विचार किया जा सकता है। इसके अलावा रेलवे और जिला प्रशासन द्वारा ओवरब्रिज के लिए संयुक्त सर्वे की बात कही गई थी, जो अब तक धरातल पर नहीं उतर सकी है।
जनार्दन सिंह ने स्पष्ट किया कि अगर जल्द कार्यान्वयन नहीं हुआ, तो क्षेत्रीय जनता मजबूर होकर आंदोलन को और तेज करेगी।
इस अवसर पर परमहंस सिंह, शिवाजी, राजेश गुप्ता, अवध नारायण यादव, समर बहादुर यादव, छोटेलाल चौरसिया, विनोद गुप्त, हरिशंकर कन्नौजिया, मथुरा प्रसाद गुप्त, संतोष सिंह, भरत राम, लखी सराफ, अवनीश, शिवम गुप्ता, रमेश गुप्ता सहित कई लोग उपस्थित रहे।