Ballia News : एक्सीडेंट में बुझ गया मां-बाप का इकलौता चिराग

Ballia News : मंगला भवानी मंदिर जा रहे बालक की मौत ट्रक की चपेट में आने से हो गई। इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया है। बालक घर का इकलौता चिराग था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

बताया जा रहा है कि रविवार की दोपहर नरही थाना क्षेत्र के नसीरपुर मठ गांव निवासी अशोक यादव का 6 वर्षीय पुत्र आयांश अपने बड़े पिता सुरेन्द्र यादव के साथ मां मंगला भवानी मंदिर दर्शन पूजन के लिए जा रहा था। इसी बीच, नसीरपुर मठ गांव के सामने बेकाबू ट्रक ने आयांश को टक्कर मार दिया, जिससे आयांश की मौत हो गई।

यह भी पढ़े - Shahjahanpur News: डीजे पर डांस को लेकर हुआ विवाद, बारात लौटी तो दूल्हे को मनाकर कराई शादी

इस घटना की जानकारी जैसे ही परिजनों को हुई, कोहराम मच गया। आयांश अशोक यादव का इकलौता पुत्र था।पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेने के साथ ही बालक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया। पुलिस ने सुरेन्द्र यादव की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। आयांश की मौत के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है।

खबरें और भी हैं

Latest News

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.