Ballia News: आठ वर्ष बीत गए, नहीं पूरा हो सका सुरक्षा बांध का काम

Demo Image

सिताबदियारा क्षेत्र के चार ग्राम पंचायतों के रहवासियों को बाढ़ से बचाने क लिए करीब आठ वर्ष पूर्व यूपी और बिहार की सरकारों ने आपसी सहमति से सुरक्षा बांध बनाने का निर्णय किया था, इसमें बिहार के हिस्से में करीब चार किमी और यूपी के हिस्से करीब 3350 मीटर बंधा का निर्माण होना था। बिहार सरकार ने अपने हिस्से के बांध का निर्माण वर्ष 2018 में ही 8599.30 करोड़ रुपये की लागत से पूरा कर लिया, लेकिन यूपी की सीमा में बनने वाला सुरक्षा बांध जो गंगा किनारे 2300 मीटर व सरयू नदी के किनारे 1050 मीटर में निर्माण होना था, जो अभी तक अधूरा है।

हालांकि प्रदेश सरकार ने वित्तीय वर्ष 2017-18 के मार्च माह में दो करोड़ रुपये अवमुक्त किए, जिससे वर्ष 2018 में ही गंगा किनारे करीब 650 मीटर तक सुरक्षा बांध का निर्माण कराकर धन के अभाव में बंदकर दिया गया। पुनः सरकार द्वारा कई किस्तों में करीब 25 करोड़ रुपये स्वीकृति किए गए, इससे करीब 65 प्रतिशत निर्माण कार्य हुआ। उसके बाद से गंगा किनारे कुछ कार्य हुआ, लेकिन सरयू नदी के किनारे जहां से निर्माण कार्य बंद हुआ है, वहीं ज्यो का त्यों बंद पड़ा है।

यह भी पढ़े - एएसटीए ने ग्रामीण भारत के लिए ‘प्रोजेक्ट अंकुरण’ की घोषणा की किसानों और गाँव के युवाओं के लिए निःशुल्क शिक्षा और जागरूकता कार्यक्रम

इस बांध के बन जाने से जयप्रका नारायण के पैतृक गांव सिताबदियारा, कोडरहा नौबरार(जयप्रकाश नगर), इब्राहिमाबाद नौबरार(अठगांवा) और बिहार के सारण(छपरा) जनपद का सिताबदियारा पंचायत, प्रभुनाथ नगर के करीब 50 हजार की आबादी को बाढ़ से राहत मिल जाएगी।

खबरें और भी हैं

Latest News

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.