Ballia News: बीएड प्रवेश परीक्षा के दौरान बलिया के डीएम व एसपी ने कई केंद्रों का निरीक्षण किया

बलिया। उत्तर प्रदेश कंबाइंड बी.एड. बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी के तत्वावधान में प्रवेश परीक्षा (2023-25) दो पालियों में आयोजित की गई।

बलिया। उत्तर प्रदेश कंबाइंड बी.एड. बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी के तत्वावधान में प्रवेश परीक्षा (2023-25) दो पालियों में आयोजित की गई। बलिया जिले के 19 केंद्रों में कुल 8428 अभ्यर्थियों की परीक्षा सफलतापूर्वक संपन्न हुई, जिसमें 7333 अभ्यर्थी बीएड में शामिल हुए. प्रवेश परीक्षा में 1095 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

परीक्षा के दौरान जिलाधिकारी रवींद्र कुमार ने पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर के साथ टाउन डिग्री कॉलेज, जीजीआईसी और शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला महाविद्यालय के केंद्रों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने डिग्री कॉलेज के प्राचार्य और जीजीआईसी के प्राचार्य को निर्देश दिए कि परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों के पीने के पानी की व्यवस्था की जाए ताकि उन्हें किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े.

यह भी पढ़े - देश और समाज के हित में भ्रूण हत्या का करें विरोध, बच्चों की शिक्षा पर दें विशेष ध्यान : पी.सी. बरनवाल

परीक्षा के दौरान जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. संजीत कुमार गुप्ता ने विश्वविद्यालय परिसर, कुंवर सिंह स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कुंवर सिंह इंटर कॉलेज, श्री मुरली मनोहर टाउन स्नातकोत्तर महाविद्यालय और सतीश चंद्र कॉलेज का औचक निरीक्षण किया. जिस दौरान माननीय कुलपति ने परीक्षार्थियों के अलावा उपस्थित शिक्षकों एवं कर्मचारियों से बीएड की प्रवेश परीक्षा के संबंध में बातचीत की।

बलिया जिले के नोडल अधिकारी एवं जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय, बलिया के कुलसचिव श्री एसएल पाल, उप नोडल अधिकारी-प्रो. बीएन पाण्डेय, नोडल समन्वयक-प्रो. अरविन्द नेत्र पाण्डेय एवं उप नोडल समन्वयक-डॉ. जिला प्रशासन के सहयोग से बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि डॉ. संजय कुमार व डॉ. उमेश कुमार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

खबरें और भी हैं

Latest News

सिद्धार्थनगर में दिल दहला देने वाली वारदात : पत्नी ने पेट्रोल डालकर पति को जिंदा जलाने की कोशिश, हालत नाजुक सिद्धार्थनगर में दिल दहला देने वाली वारदात : पत्नी ने पेट्रोल डालकर पति को जिंदा जलाने की कोशिश, हालत नाजुक
सिद्धार्थनगर। उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। कूड़ी गांव में बुधवार की रात पारिवारिक...
बलिया महोत्सव का खाका तैयार : 1 से 3 नवम्बर तक रामलीला मैदान में होगा आयोजन, हर दिन होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम
एंटी करप्शन टीम की बड़ी कार्रवाई : मत्स्य निरीक्षक 14 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार
बलिया : वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम में मनाया जाएगा पटेल जयंती का मुख्य समारोह, सीडीओ ने तैयारियों को लेकर दिए सख्त निर्देश
जेएनसीयू बलिया के कुलपति ने किया हरितायन फाउंडेशन का शुभारंभ
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.