Ballia News : एसडीएम की रिपोर्ट पर चिकित्सक दम्पती के खिलाफ CMO ने लिया एक्शन, प्रशासनिक स्थानांतरण

सिकन्दरपुर, बलिया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर दुर्व्यवस्था की जड़ बने चिकित्सक दम्पती को अंततः मुख्य चिकित्साधिकारी जयंत कुमार ने बुधवार को प्रशासनिक आधार पर स्थांतरित कर दिया। चिकित्सक दम्पती के स्थानांतरण से विभागीय गलियारे में चर्चाओं का बाजार गर्म है। दबी जुबां कर्मचारी भी इस बात को कहने लगे हैं कि बाहर की दवाई और मरीजों के प्रति लापरवाही चिकित्सक दम्पती को भारी पड़ गयी।

गौरतलब हो कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकन्दरपुर की मिल रही शिकायतों के क्रम में एसडीएम रवि कुमार ने गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया था। इस दौरान तमाम खामियां मिली थी। निरीक्षण करने पहुंचे एसडीएम ने बाहर की दवाओं के साथ प्रसव पंजिका में दर्ज प्रसूताओं की संख्या में किए गए गोलमाल को भी पकड़ा था। एसडीएम ने संबंधित महिला चिकित्सक को चेतावनी देते हुए बड़ी कार्रवाई के संकेत दिए थे।

यह भी पढ़े - Lakhimpur Kheri News: ट्रैक्टर की टक्कर से साइकिल सवार की मौत, परिवार में मचा कोहराम

यही नहीं, जांच में उजागर हुई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर की खामियों की विस्तृत रिपोर्ट भी एसडीएम ने जिलाधिकारी और सीएमओ को प्रेषित कर कार्रवाई की संस्तुति की थी। इस बाबत एसडीएम ने रिपोर्ट के साथ मौके से बरामद सभी साक्ष्य को संलग्न करते कार्रवाई को समीचीन बताया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए सीएमओ ने चिकित्सक दम्पती का प्रशासनिक स्थांतरण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा के लिए कर दिया है। 

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.