Ballia News : अचानक सीएचसी पहुंचे CMO, डॉक्टर समेत सात स्वास्थ्य कर्मी अनुपस्थित

हल्दी, बलिया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO बलिया) ने मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनवानी का औचक निरीक्षण किया।

हल्दी, बलिया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO बलिया) ने मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनवानी का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान सीएम ने चिकित्सक कक्ष, फार्मेसी वार्ड, प्रसव कक्ष, एक्स-रे कक्ष, लैब, टेली काउंसलिंग सेंटर, फार्मासिस्ट कक्ष, स्वास्थ्य केंद्र पर लगे आरओ प्लांट के रजिस्टर और स्वास्थ्य कर्मियों की उपस्थिति पंजिका, शिशु जन्म रजिस्टर आदि का बारीकी से अवलोकन किया। इसमें एक डॉक्टर समेत सात स्वास्थ्य कर्मी अनुपस्थित पाये गये, जिनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है.

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनवानी पहुंचे मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. जयंत कुमार व डीपीएम डॉ. आरबी यादव ने महीनों से अनुपस्थित चल रहे दंत चिकित्सक समेत सात स्वास्थ्य कर्मियों से स्पष्टीकरण मांगा है। पत्रकारों के सुझाव पर उन्होंने एक्स-रे को डिजिटल करने और लैब को बड़ा और सुविधाजनक बनाने का आश्वासन दिया.

यह भी पढ़े - Ballia News: स्कार्पियो की टक्कर से बड़ा हादसा, बाइकर्स समेत चार घायल

बताया कि गर्मी के मौसम में आई फ्लू से संबंधित जो दवाएं व ड्रॉप्स बढ़ रहे हैं, जो यहां उपलब्ध नहीं हैं, उन्हें तुरंत उपलब्ध कराया जाएगा। इस मौके पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ. मुकर्रम अहमद, डॉ. जगमोहन प्रसाद समेत सभी डॉक्टर, फार्मासिस्ट व कर्मचारी मौजूद रहे.

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.