बलिया : पिता-पुत्र मिलकर करते थे गलत काम, पुलिस ने सात लोगों को किया गिरफ्तार

बलिया : पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर द्वारा अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में नगरा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. थाने के उपनिरीक्षक चुन्ना सिंह मय हमराह ने चोरी के चार पायल, दो मोबाइल व 5800 रुपये नकद के साथ सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

बलिया : पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर द्वारा अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में नगरा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. थाने के उपनिरीक्षक चुन्ना सिंह मय हमराह ने चोरी के चार पायल, दो मोबाइल व 5800 रुपये नकद के साथ सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार सभी आरोपी बिहार के रोहतास जिले के रहने वाले हैं.

अभियुक्तों के संबंध में धारा 380, 457 से संबंधित जानकारी मुखवीर खास से मिली तो उपनिरीक्षक छुन्ना सिंह मई हमराह क्षेत्र में ममूर थे. सक्रियता दिखाती पुलिस टीम सुदामा खरवार पुत्र बब्बन खरवार, सुखारी खरवार पुत्र भंडोल खरवार, सक्सेना खरवार पुत्र बब्बन खरवार, अनिल खरवार पुत्र रंजन, भंडोल खरवार पुत्र गोदा खरवार, तेनु खरवार पुत्र सोहन खरवार, सत्य खरवार पुत्र भंडोल सिसवरकलां चट्टी से। खरवार (सभी निवासी: मुसई टोला, थाना अकोढ़ी टोला, रोहतास बिहार) गिरफ्तार।

यह भी पढ़े - Half Encounter in Ballia: पुलिस मुठभेड़ में दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, पैर में लगी गोली

पुलिस के मुताबिक, आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने कोडई में 25 अप्रैल 2023 की रात 4 अलग-अलग घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया था. हमारे पास उसका कुछ पैसा और सामान है। हम बचे हुए कुछ माल को बेचने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन पकड़े गए। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों का धारा 457, 380, 411 भादवि के तहत चालान कर दिया। गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक छुन्ना सिंह, हेड कॉम. राकेश यादव, कॉम. प्रिंस प्रजापति, रामाश्रय भारती और आलोक कुमार शामिल थे।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.