बलिया DSO की बड़ी कार्रवाई : कोटे की पांच दुकानें निरस्त, दो सस्पेंड ; एक पर FIR

Ballia News : अनाज वितरण में मिल रही शिकायतों को लेकर जिला पूर्ति अधिकारी (DSO) एक्शन मोड में है। विभाग ने अगस्त माह में न सिर्फ 110 कोटे की दुकानों का निरीक्षण किया, बल्कि अनियमितता पर दो राजकीय सस्ते गल्ले की दुकानों को सस्पेंड भी कर दिया। वहीं, पांच दुकानों का लाइसेंस निरस्त करने के साथ ही एक दुकानदार के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया गया है। इस दौरान 13 हजार रुपये की प्रतिभूति भी जब्त की है।

केंद्र सरकार द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजनान्तर्गत लाभार्थियों के आर्थिक बोझ को कम करने के उद्देश्य से अन्त्योदय तथा पात्र गृहस्थी लाभार्थियों को एक जनवरी से एक वर्ष के लिए निशुल्क खाद्यान्न वितरण कराये जाने का निर्णय लिया गया है। इसके तहत विभाग द्वारा समय-समय उचित दर दुकानों का निरीक्षण कर कार्डधारकों में वितरित होने वाले राशन की लगातार निगरानी की जा रही है।

यह भी पढ़े - Ballia News: बलिया में प्रेम प्रसंग का दर्दनाक अंत, बेटे की तस्वीर सीने से लगाकर बिलखती रही मां, कलेक्ट्रेट परिसर में छलका दर्द

जिला पूर्ति अधिकारी रामजतन यादव ने बताया कि राष्ट्रीय खाद्यान्न वितरण योजना के तहत जिले के सभी कार्ड धारकों में निर्धारित मात्रा व दर पर खाद्यान्न का वितरण सुनिश्चित कराया जा रहा है। इसके लिए समय-समय पर दुकानों का निरीक्षण और शिकायतों मिलने का जांच उपरांत कार्रवाई भी की जा रही है।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.