Ballia: बलिया जिला अस्पताल में 24 घंटे में हिट स्ट्रोक लगने से 20 से 25 लोगों की मौत हो गई

Ballia News: उत्तर प्रदेश के बलिया से एक बड़ी खबर आ रही है। जहां जानलेवा बना मौसम का मिजाज, वहीं 24 घंटे के अंदर जिला अस्पताल में ही हिट स्ट्रोक से 20 से 25 लोगों की मौत हो चुकी है.

Ballia News: उत्तर प्रदेश के बलिया से एक बड़ी खबर आ रही है। जहां जानलेवा बना मौसम का मिजाज, वहीं 24 घंटे के अंदर जिला अस्पताल में ही हिट स्ट्रोक से 20 से 25 लोगों की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। सीएमएस के मुताबिक जिला अस्पताल में मेडिकल व पैरा मेडिकल स्टाफ बढ़ाया गया है। कूलर, एसी पंखे की व्यवस्था की गई है। लोगों को बेवजह घरों से बाहर नहीं निकलने की सलाह दी गई है।

बलिया जिला अस्पताल से चौंकाने वाले आंकड़े सामने आ रहे हैं. जहां चिलचिलाती धूप और तेज गर्मी से बलिया में हिट स्ट्रोक से मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. रिकॉर्ड रूम के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 30 से 35 लोगों की मौत हुई है. लेकिन सीएमएस के मुताबिक 24 घंटे में 20 से 25 लोगों की मौत हुई है. ये आंकड़े सिर्फ जिला अस्पताल के हैं, पूरे जिले के आंकड़े परेशान कर सकते हैं. जिला अस्पताल में मेडिकल व पैरा मेडिकल स्टाफ बढ़ाया गया है। एसी, कूलर और पंखे की व्यवस्था की गई है। मरीजों के आने का सिलसिला लगातार जारी है. सीएमएस ने बेवजह घरों से बाहर नहीं निकलने की सलाह दी है।

यह भी पढ़े - Ballia News : दोस्त के घर खाने गया युवक रहस्यमय हालात में लापता, अपहरण की आशंका से परिजन परेशान

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.