बैरिया शहीद स्मारक : 18 अगस्त 1942 क्रांति में शहीद अमर सपूतों को श्रद्धा पूर्वक किया स्मरण

बैरिया, बलिया। आजादी का सपना संजोये सीने पर गोली खाकर शहीद होने वाले 18 अगस्त सन् 1942 क्रांति में शहीद अमर सपूतों को शुक्रवार को जनपद भर के लोगों ने श्रद्धा पूर्वक स्मरण किया। बैरिया शहीद स्मारक पहुंच कर श्रद्धांजलि अर्पित किया। इसमें सेनानी, सेनानी संगठन, सेनानी आश्रित, भूतपूर्व सैनिक, राजनीतिक दलों के लोग, सामाजिक संगठनों के अलावा विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएं शामिल हुए।

img-20230818-wa0053

यह भी पढ़े - देश और समाज के हित में भ्रूण हत्या का करें विरोध, बच्चों की शिक्षा पर दें विशेष ध्यान : पी.सी. बरनवाल

परंपरा के मुताबिक कोतवाल धर्मवीर सिंह ने शहीद स्मारक पर परंपरागत तरीके से वैदिक मंत्रोचार के बीच पूजा अर्चन किया। शहीद स्मारक पर चादर चढ़ाया। हवन करने के साथ ही पुष्पांजलि अर्पित कर पुलिस विभाग के तरफ से शहीदों को नमन किया। भूतपूर्व सैनिक संगठन ने अपने सैन्य अंदाज में शहीदों को नमन किया। उन्हें सलामी दी और पुष्प चक्र अर्पित किया। उप जिलाधिकारी बैरिया परंपरा के अनुसार सेनानियों व सेनानी आश्रितों को शहीद स्मारक से सम्मान के साथ अपने साथ तहसील परिसर ले गए। तहसील सभागार में उन्हे जलपान करने के बाद अंगवस्त्रम से सम्मानित किया।जिन सेनानियों का स्वागत किया गया, उनमें रामविचार पांडे, गंगासागर सिंह, कौशल कुमार गुप्त, योगेश मिश्रा, अंजनी राय, विनय पांडे, विनोद गुप्त, वीरेंद्र कुमार सहित डेढ़ दर्जन से अधिक सेनानी उनके आश्रित शामिल थे।

img-20230818-wa0052

वहीं, शहीद स्मारक बैरिया के बगल में स्थित बाबा लक्ष्मण दास द्वाबा राष्ट्रीय इंटर कॉलेज बैरिया परिसर में डॉक्टर ब्रह्म प्रकाश सिंह मेमोरियल सोसाइटी गोन्हिया छपरा द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें कई उत्साही युवकों ने रक्तदान किया। उधर, स्वामी महाराज बाबा शिक्षण संस्थान बैरिया के प्रबन्धक एवं जिलाध्यक्ष अखिल गोंड महासभा बलिया  आनन्द शंकर गोंड द्वारा अपने विद्यालय परिवार तथा छात्र- छात्राओं के साथ बैरिया के अमर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया गया। 

खबरें और भी हैं

Latest News

अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस और आरएसडब्ल्यूएम के बीच स्थायी भविष्य के लिए विशेष साझेदारी अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस और आरएसडब्ल्यूएम के बीच स्थायी भविष्य के लिए विशेष साझेदारी
नई दिल्ली/अहमदाबाद, 5 नवम्बर, 2025: देश की प्रमुख टेक्सटाइल निर्माता और एलएनजे भीलवाड़ा ग्रुप की प्रमुख कंपनी, आरएसडब्ल्यूएम लिमिटेड ने...
बुलबुले फेस्टिवल 2025: लखनऊ का प्रथम कला एवं सांस्कृतिक बाल महोत्सव
नई बहादुरी का अध्याय शुरू: ‘बॉर्डर 2’ से वरुण धवन का फर्स्ट लुक हुआ रिलीज़
सीओएएस जनरल उपेन्द्र द्विवेदी ने खड़गा कोर की ऑपरेशनल तैयारी का लिया जायज़ा, नवाचार और संयुक्त समन्वय की सराहना
सोनी सब के ‘गणेश कार्तिकेय’ में उजागर होगी यह कथा कि मोर कैसे बना भगवान कार्तिकेय का वाहन
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.