बिहार जीत के जश्न के बीच यूपी के पूर्व मंत्री उपेंद्र तिवारी ने दिया नया नारा

Ballia News : बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन की प्रचंड जीत के बाद उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री और दरभंगा लोकसभा क्षेत्र के प्रभारी उपेंद्र तिवारी के आवास पर कार्यकर्ताओं ने जमकर जश्न मनाया। कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाई और आतिशबाजी कर खुशी का इजहार किया। सभी ने जीत का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह, जे.पी. नड्डा, नीतीश कुमार, चिराग पासवान और जीतनराम मांझी समेत एनडीए नेतृत्व को दिया।

उपेन्द्र तिवारी ने चुनाव के दौरान करीब दो महीने तक अपनी टीम के साथ बिहार के विभिन्न क्षेत्रों में सक्रिय भूमिका निभाई। पहले वे दरभंगा लोकसभा क्षेत्र में तैनात रहे, उसके बाद सीतामढ़ी लोकसभा में भी उन्होंने संगठन को मजबूत किया। प्रसिद्ध भजन गायिका मैथिली ठाकुर की सीट अलीनगर भी उनके प्रभार में थी, जहां कड़ी टक्कर के बावजूद रणनीति के दम पर मैथिली ठाकुर बढ़त बनाए हुए हैं। इस सीट पर उपेंद्र तिवारी ने मंडल स्तर पर प्रवासी कार्यकर्ताओं को ज़िम्मेदारियां सौंपकर मजबूत नेटवर्क खड़ा किया, जो बेहद प्रभावी साबित हुआ।

यह भी पढ़े - Meerut Crime News : प्रेमी संग मिलकर पत्नी ने रची पति की मौत की साजिश, नशे की गोलियां खिलाईं, दुपट्टे से गला घोंटा और नहर में फेंका शव

पूर्व मंत्री उपेंद्र तिवारी ने कहा कि बिहार चुनाव परिणाम जनता के विश्वास का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि लोगों ने मोदी जी, अमित शाह जी और नीतीश कुमार के सुशासन एवं विकास के मॉडल को चुना है और महागठबंधन की अराजकता व भ्रष्टाचार को खारिज कर दिया है। तिवारी ने इसे बिहार की जनता की जीत बताते हुए नया नारा दिया— "अब बंगाल की बारी है, उसके बाद फिर से यूपी हमारी है!"

जश्न में शामिल होने वालों में पत्रकार कृष्ण कुमार पाठक, सभासद सुमित मिश्रा गोलू, पूर्व मीडिया प्रभारी राकेश चौबे भोला, सोना सिंह, रिंकल सिंह, सोनू सिंह, अमित तिवारी, पूर्व प्रधान सुधीर सिंह, कमलेश पांडे, भरत राय, ब्रजेश राय सहित कई लोग मौजूद रहे। वहीं फोन पर बधाई देने वालों में जिला उपाध्यक्ष उपेंद्र पांडे, पूर्व महामंत्री नंदलाल सिंह, अंजनी राय, टुनटुन उपाध्याय, मोती चंद गुप्ता, उमेश सिंह, आर्केश दुबे और प्रशांत राय बंटी शामिल रहे।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.