- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- गोरखपुर
- गोरखपुर गोलीकांड: बर्थडे गर्ल निकली ब्लैकमेलर, DSP-दरोगा समेत 12 पुलिसकर्मी जाल में, रंगदारी न मिलने...
गोरखपुर गोलीकांड: बर्थडे गर्ल निकली ब्लैकमेलर, DSP-दरोगा समेत 12 पुलिसकर्मी जाल में, रंगदारी न मिलने पर चली गोली
गोरखपुर : अपने जन्मदिन पर युवक को गोली मारने की आरोपी अंशिका सिंह को लेकर सनसनीखेज खुलासे हुए हैं। जांच में सामने आया है कि अंशिका एक शातिर ब्लैकमेलर है, जिसने गीडा थाना प्रभारी समेत 12 से अधिक पुलिसकर्मियों और कई अन्य लोगों को अपने जाल में फंसा रखा था। आरोप है कि वह वीडियो कॉल के जरिए लोगों को फंसाती, उनके आपत्तिजनक वीडियो रिकॉर्ड करती और फिर पैसे की मांग कर ब्लैकमेल करती थी।
बर्थडे पार्टी में हुआ गोलीकांड
घटना 20 जनवरी की है, जब अंशिका अपने दोस्तों के साथ सिंघरिया मोड़ स्थित एक मॉडल शॉप के पास जन्मदिन मना रही थी। इसी दौरान एक निजी अस्पताल के मैनेजर से उसका विवाद हो गया। आरोप है कि रंगदारी की रकम कम मिलने पर अंशिका ने पिस्टल निकाल ली। छीना-झपटी के दौरान गोली चली, जो मैनेजर के दोस्त के पेट में जा लगी। मौके पर मौजूद लोगों ने अंशिका और उसके साथियों को पकड़ लिया। घायल को एम्स में भर्ती कराया गया। कैंट पुलिस ने अंशिका को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि उसके साथी बंटी वर्मा समेत अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
पहले भी सामने आ चुके हैं मामले
एसपी सिटी अभिनव त्यागी के अनुसार, अंशिका मूल रूप से हरपुरबुदहट की रहने वाली है और पहले भी उस पर रंगदारी मांगने के आरोप लग चुके हैं। वर्ष 2021 में संतकबीरनगर में मकान मालिक से दो लाख रुपये की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया था। इसके अलावा उस पर फर्जी मुकदमों की धमकी देकर पैसे वसूलने के भी आरोप हैं।
THAR चोरी मामले में भी नाम
कैंट सीओ योगेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि अंशिका और उसके साथियों के खिलाफ अक्टूबर 2025 में THAR गाड़ी चोरी का मुकदमा दर्ज हुआ था। जांच में सामने आया कि दिल्ली से किराए पर ली गई THAR को लेकर आरोपी फरार हो गए थे और फर्जी नंबर प्लेट लगाकर गाड़ी चला रहे थे। इस मामले में दो आरोपी पहले ही जेल जा चुके हैं, जबकि अंशिका फरार थी।
सोशल मीडिया पर सक्रिय
पुलिस को अंशिका के मोबाइल से बड़ी संख्या में फोटो और वीडियो मिले हैं। वह इंस्टाग्राम पर रील बनाने की शौकीन है और अब तक 700 से ज्यादा रील पोस्ट कर चुकी है। जांच में कुछ आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद हुई है।
पुलिस का कहना है कि मुख्य आरोपी को जेल भेज दिया गया है और अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित की गई हैं। यदि अन्य पीड़ित सामने आते हैं तो अंशिका के खिलाफ और मुकदमे दर्ज किए जाएंगे।
