रायबरेली में 286 अपात्रों ने हड़प लिए पीएम आवास, बलिया का भी नाम शामिल।

1.54 करोड़ रुपये की होगी रिकवरी, 222 को भेजी गई आरसी

रायबरेली: रायबरेली में प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना में घोटाले की फाइल खुल गई है। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में 286 अपात्रों ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ ले लिया। मामले में 17 कर्मचारियों पर कार्रवाई की गई है। वहीं प्रदेश स्तर पर हुए घोटाले में रायबरेली का 7 वां स्थान है। प्रदेश के 13 जिलों इस योजना में किए गए घोटाले के पायदान में सबसे आगे हैं। 

गरीबों और निराश्रितों को अपने घर की छत मिल सके, इसे लेकर प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना चल रही है। इस योजना में विभागीय कमजोरी की नतीजा है कि अपात्र भी घर का लाभ ले रहे हैं। जो साधन संपन्न हैं तथा अमीरों की श्रेणी में आते हैं वह कागज पर हेराफेरी कर गरीब बनकर प्रधानमंत्री आवास को हड़प रहे हैं। इसके चलते 2016 से अब तक रायबरेली समेत प्रदेश के 12 जिलों में प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के घोटाले की फाइल खुलकर सामाने आ रही है।

यह भी पढ़े - UP News : हाथरस के बागला कॉलेज में 20 साल से छात्राओं का यौन शोषण करने वाला प्रोफेसर गिरफ्तार

विभाग में इस पर गुपचुप तरीके से कार्रवाई चल रही थी लेकिन अब हकीकत लोगों के सामने आ रही है।  रायबरेली में 286 अपात्रों ने प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत आवास का लाभ लिया है। इस मामले में 9 ग्राम विकास अधिकारी और 8 ग्राम पंचायत अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। रायबरेली में 222 अपात्रों को आरसी जारी की गई है तथा 1.54 करोड़ रुपये की रिकवरी की जानी है जिसमें से 47 लाख रुपये की रिकवरी हो चुकी है।

खंड विकास अधिकारियों द्वारा अपात्रों को नोटिस देकर रिकवरी के लिए निर्देश दिए गए हैं। मामले में परियोजना अधिकारी राजेश कुमार मिश्रा ने बताया कि 17 विभागीय कर्मचारियों पर अलग-अलग तरीके से कार्रवाई की गई है तथा 35 कर्मचारियों के खिलाफ जांच चल रही है। दो के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया गया है। 

प्रदेश में घोटाले वाले जिलों की सूची

1- बहराइच- 816 आवास

2- प्रतापगढ़- 445 आवास

3- जौनपुर-   404 आवास

4- सीतापुर-  379 आवास

5- बलिया-    326 आवास

6- हरदोई-    300 आवास

7- रायबरेली- 286

8- सुलतानपुर- 263

9- फतेहपुर-  209 आवास

10- आजमगढ़- 187 आवास

11- अमेठी- 109 आवास

12- औरैया- 103 आवास

13- गोंडा-    94 आवास 

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

Latest News

Ballia News: बैरिया में लापता महिला की तलाश में पति छह माह से दर-दर भटक रहा Ballia News: बैरिया में लापता महिला की तलाश में पति छह माह से दर-दर भटक रहा
बैरिया, बलिया: गोरखपुर जाते समय सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन से अचानक लापता हुई पत्नी की तलाश में सरोज कुमार श्रीवास्तव (निवासी...
मलिहाबाद महिला हत्याकांड: भाई से फोन पर मदद मांगती रही महिला, पुलिस को सूचना देने के बावजूद नहीं मिली तत्परता
Meerut Murder Case: पति की हत्या के बाद प्रेमी के साथ होली खेल रही थी मुस्कान, वायरल हुआ वीडियो
Muradabad News: महिला रेल अधिकारी ने पति पर दूसरी शादी और देवर पर बुरी नीयत रखने का लगाया आरोप, मामला दर्ज
Jaunpur News: वाराणसी-लखनऊ राजमार्ग पर ट्रक फंसा, दो घंटे तक भीषण जाम

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.