Bahraich News: कब्रिस्तान की जमीन पर संचालित मदरसा सील, अब तक छह मदरसों पर हुई कार्रवाई

बहराइच: जिले में नेपाल सीमा से सटे क्षेत्रों में गैर मान्यता प्राप्त मदरसों के खिलाफ प्रशासन की सख्ती लगातार जारी है। बुधवार को मोतीपुर तहसील के कंजडवा गांव में कब्रिस्तान की जमीन पर अवैध रूप से संचालित किए जा रहे एक और मदरसे को प्रशासन ने सील कर दिया। इस कार्रवाई के साथ ही बीते तीन दिनों में जिले में कुल छह मदरसों को सील किया जा चुका है।

जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी संजय मिश्र ने जानकारी दी कि नेपाल सीमा से 10 किलोमीटर के भीतर स्थित बफर जोन में स्थित गैर मान्यता प्राप्त मदरसों की जांच अभियान के तहत हो रही है। कंजडवा गांव में जिस मदरसे पर कार्रवाई की गई, वह कब्रिस्तान की जमीन पर बना हुआ था और मोहसिनुल उलूम नाम से संचालित किया जा रहा था। मौके पर पहुंची टीम को मदरसे के संचालन से संबंधित कोई वैध दस्तावेज नहीं दिखाए गए, जिसके बाद इसे सील कर दिया गया।

यह भी पढ़े - Ballia News: 12वीं में दिव्या तिवारी बनीं सेक्रेड हार्ट स्कूल की टॉपर, जानिए अन्य मेधावियों की सूची

मिश्र ने बताया कि संबंधित खंड शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिया गया है कि मदरसे में पढ़ रहे बच्चों का निकटवर्ती सरकारी विद्यालयों में तत्काल दाखिला कराया जाए, ताकि उनकी शिक्षा बाधित न हो।

प्रशासन ने अब तक जिले में डेढ़ दर्जन से ज्यादा मदरसों की जांच की है। इनमें से छह को सील किया जा चुका है, जबकि एक दर्जन से अधिक मदरसों को बगैर मान्यता संचालन न करने की चेतावनी दी गई है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.