Ballia News: 12वीं में दिव्या तिवारी बनीं सेक्रेड हार्ट स्कूल की टॉपर, जानिए अन्य मेधावियों की सूची

बलिया: सहरसपाली स्थित सेक्रेड हार्ट स्कूल के छात्रों ने ISC (कक्षा 12) परीक्षा 2025 में बेहतरीन प्रदर्शन कर विद्यालय को गौरवान्वित किया है। इस वर्ष कुल 33 छात्र-छात्राएं परीक्षा में सम्मिलित हुए और सभी ने सफलता प्राप्त की, जिससे स्कूल का परिणाम 100% रहा।

इस शानदार प्रदर्शन में 7 छात्रों ने 90% से अधिक तथा 8 छात्रों ने 85% से अधिक अंक प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया और घर-परिवार सहित विद्यालय का नाम रोशन किया।

यह भी पढ़े - Ballia News: प्राथमिक विद्यालय बालापुर में गणित प्रतियोगिता, लक्ष्मी रही प्रथम

विद्यालय की टॉपर बनीं दिव्या तिवारी

दिव्या तिवारी (PCM) ने 96.25% अंक प्राप्त कर स्कूल टॉप किया। उनके साथ अन्य टॉपर्स ने भी शानदार अंक प्राप्त किए

सेक्रेड हार्ट स्कूल के टॉप 10 छात्र (ISC - 2025)

दिव्या तिवारी (PCM) – 96.25%

श्रृष्टि कश्यप (कॉमर्स) – 95.50%

सुशांत ओझा (PCM) – 93.50%

रंजिता रंजन चौबे (PCB) – 93.50%

रिंकश पांडे (PCM) – 93.50%

शिवम राजीव तिवारी (PCM) – 93.25%

वैभव नारायण (कॉमर्स) – 91.50%

साहब रज़ा (PCM) – 89.00%

पवन दुबे (PCB) – 88.75%

अभिषेक सोनी (कॉमर्स) – 88.50%

श्रृष्टि कश्यप ने कॉमर्स विषय में 100 में से 100 अंक प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का परचम लहराया है।

विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती नम्रता पांडे ने इस सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा, "यह उपलब्धि प्रभु वेंकटेश्वर की कृपा, विद्यार्थियों की सतत मेहनत, शिक्षकों के मार्गदर्शन और अभिभावकों के सहयोग का फल है। यह परिणाम पूरे विद्यालय समुदाय के लिए गर्व की बात है। हम सभी सफल विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हैं।"

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.