Bahraich Accident: सड़क हादसों में युवक समेत दो की मौत, हुजूरपुर और मटेरा थाना क्षेत्र में हुए हादसे

बहराइच। जिले के हुजूरपुर और मटेरा थाना क्षेत्र में सड़क हादसे हो गए। जिसमें युवक समेत दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हुजूरपुर में बाइक अलग पड़ी मिली। जबकि मृतक खड्ड में पड़ा मिला।

मटेरा थाना क्षेत्र गौरा धनौली गांव निवासी राम सेवक यादव बाइक से जा रहे थे। थाना क्षेत्र के भवनियापुर गांव के पास सड़क पार करते समय बाइक सवार को बहराइच की तरफ जा रही महाराष्ट्र नंबर की कार ने टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। बुधवार रात नौ बजे हालत में सुधार न होने पर बाइक सवार को लखनऊ रेफर कर दिया गया। लखनऊ ले जाते समय उनकी मौत हो गई। पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उधर बौंडी थाना क्षेत्र के ग्राम कोदही निवासी रामदीन (27) पुत्र मनीराम बाइक से निजी कार्य के लिए अकबरपुर खुर्द गांव से भंगहा बाजार जा रहे थे। हुजूरपुर थाना क्षेत्र के कैसरगंज हुजूरपुर मार्ग पर बांसगांव के पास खड्ड में बाइक पड़ी मिली। जबकि कुछ दूरी पर शव पड़ा मिला। सुबह आसपास के लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक के परिवार को सूचना दी। मृतक के भाई मंगल प्रसाद ने सड़क हादसे में मौत की बात कही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

यह भी पढ़े - Lakhimpur Kheri News: चाइनीज मांझे से स्कूटी सवार युवक का गला कटा, अस्पताल में भर्ती

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.