नमस्ते लखनऊ अभियान की पोल खोलते लुटेरे : कहीं वृद्धा की चेन छीनी, कहीं महिला का पर्स लूटा

लखनऊ। राजधानी में मॉर्निंग वॉकर्स की सुरक्षा के लिए शुरू किया गया 'नमस्ते लखनऊ' अभियान अपराधियों के आगे बेअसर नजर आ रहा है। रविवार और सोमवार सुबह शहर में दो अलग-अलग इलाकों में हुई लूट की वारदातों ने पुलिस के इस अभियान की हकीकत उजागर कर दी है। एक ओर बुजुर्ग महिला से चेन लूटी गई, तो दूसरी ओर टहलती महिला से पर्स छीन लिया गया।

अलीगंज में 82 वर्षीय महिला से चेन लूटी

अलीगंज की चंद्रलोक कॉलोनी निवासी 82 वर्षीय लाजवंती गुप्ता रोजाना की तरह रविवार सुबह टहलने निकली थीं। उन्होंने पुलिस को बताया कि रास्ते में एक युवक दिखाई दिया, जिससे उन्होंने पास के पार्क तक छोड़ने का आग्रह किया। युवक ने उनका हाथ पकड़कर पार्क की ओर चलना शुरू किया, लेकिन जैसे ही वे सुनसान गली में पहुंचे, उसने उनकी सोने की चेन लूट ली और रोड बटर स्टोरी रेस्टोरेंट की ओर भाग गया। वृद्धा के शोर मचाने के बावजूद आरोपी फरार हो गया। अलीगंज इंस्पेक्टर विनोद तिवारी के मुताबिक केस दर्ज कर लिया गया है और सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़े - Lucknow News: संविदा कर्मियों ने छंटनी और वेतन कटौती के खिलाफ सौंपा ज्ञापन, मुख्यमंत्री योगी से लगाई गुहार

कृष्णानगर में बाइक सवारों ने छीना महिला का पर्स

सोमवार सुबह स्नेहनगर निवासी अपोलो श्रीवास्तव मॉर्निंग वॉक पर निकली थीं। पकरी पुल के पास बाइक सवार तीन बदमाशों ने उनका पर्स छीन लिया और फरार हो गए। पर्स में दो मोबाइल फोन और कुछ नकदी थी। इंस्पेक्टर पीके सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और इलाके के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।

कहां गया नमस्ते लखनऊ अभियान का असर?

इन दोनों घटनाओं ने पुलिस की तैयारियों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। जिस ‘नमस्ते लखनऊ’ अभियान को मॉर्निंग वॉकर्स की सुरक्षा के लिए शुरू किया गया था, वही अब सवालों के घेरे में है। इन वारदातों ने यह साबित कर दिया है कि अपराधी बेखौफ हैं और पुलिस की निगरानी फिलहाल नाकाफी साबित हो रही है।

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.