Azamgarh News: तेज रफ्तार फोर व्हीलर की टक्कर से शिक्षिका की मौत, भाई गंभीर घायल

आजमगढ़, पवई: सोमवार को पवई लाडपुर क्षेत्र में हुए सड़क हादसे ने परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया। यहां एचपी पेट्रोल पंप के पास स्कूटी सवार भाई-बहन को पीछे से आ रही तेज रफ्तार फोर व्हीलर ने टक्कर मार दी। हादसे में शिक्षिका गुड़िया वर्मा (32) की मौत हो गई, जबकि उनका भाई अखिलेश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया।

जानकारी के अनुसार, अखिलेश अपनी बहन को स्कूटी से कहीं लेकर जा रहे थे। गुड़िया वर्मा इंपीरियल पब्लिक स्कूल में अध्यापिका थीं। जैसे ही दोनों पवई लाडपुर स्थित पेट्रोल पंप के पास पहुंचे, तभी तेज रफ्तार फोर व्हीलर ने उनकी स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी।

यह भी पढ़े - Varanasi News: सिख समुदाय पर बयान मामले में राहुल गांधी पर सुनवाई, MP/MLA कोर्ट में पेश होने का आदेश, अगली तारीख 25 अगस्त तय

स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को तत्काल सदर अस्पताल भेजा गया, लेकिन चेक पोस्ट तक पहुंचते ही गुड़िया ने दम तोड़ दिया। बताया गया कि मृतका एक बच्चे की मां थीं। वहीं, भाई की हालत नाजुक बनी हुई है और उसका इलाज जारी है।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। हादसे के बाद से फरार वाहन चालक की तलाश की जा रही है।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.