- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बाराबंकी
- रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया दरोगा, डीलर भी गिरफ्तार; एंटी करप्शन टीम की बड़ी कार्रवाई
रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया दरोगा, डीलर भी गिरफ्तार; एंटी करप्शन टीम की बड़ी कार्रवाई
बाराबंकी। मारपीट के एक मामले में नाम बढ़ाने से रोकने के एवज में रिश्वत ले रहे बदोसरांय थाने में तैनात उपनिरीक्षक को एंटी करप्शन टीम अयोध्या ने रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। कार्रवाई के दौरान दरोगा के पास से तय रकम का आधा हिस्सा—25 हजार रुपये—बरामद किया गया। साथ ही इस सौदेबाजी में मध्यस्थ की भूमिका निभा रहा एक अन्य व्यक्ति भी पकड़ा गया। दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है।
शिकायत के सत्यापन के बाद टीम ने योजना के तहत कार्रवाई की। सोमवार को शपथपत्र जमा कराने के बहाने दरोगा थाने से निकले और सफदरगंज थाना क्षेत्र के चौपुला पर सूरज से मुलाकात की। जैसे ही सूरज ने तय रकम का आधा हिस्सा—25 हजार रुपये—दरोगा को सौंपा, पास ही मौजूद एंटी करप्शन टीम ने उसे पकड़ लिया। इसी दौरान सौदेबाजी कराने वाला खुर्शीद नामक व्यक्ति भी गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों को थाने ले जाकर देर शाम उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।
मूल मामला यह था
खलसापुर गांव में पारिवारिक जमीनी रंजिश को लेकर दबंगों ने एक महिला समेत कई लोगों पर जानलेवा हमला किया था। पीड़िता विमला देवी पत्नी अनिल सोनी की तहरीर पर दर्ज मुकदमे में आरोप है कि 5 अक्टूबर 2025 की सुबह पट्टीदारों और उनके साथियों ने घर में घुसकर लाठी-डंडे, लोहे की रॉड और बांके से हमला किया। इस हमले में विमला देवी सहित परिवार के कई सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
