- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- अयोध्या
- मिल्कीपुर उपचुनाव: सीएम योगी की हुंकार, सपा पर किया तीखा हमला
मिल्कीपुर उपचुनाव: सीएम योगी की हुंकार, सपा पर किया तीखा हमला

अयोध्या। मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। भाजपा इस सीट पर पिछले तीन चुनावों में पराजित हो चुकी है और हर बार सपा ने उसे मात दी है। ऐसे में यह चुनाव भाजपा और सपा, दोनों की प्रतिष्ठा का सवाल बन गया है। इस बार भाजपा की जीत सुनिश्चित करने के लिए खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चुनावी जंग में कूद पड़े हैं।
सीएम योगी का सपा पर हमला
भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनाईं
सीएम योगी ने डबल इंजन की भाजपा सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि पार्टी जनता के विकास के लिए लगातार काम कर रही है। उन्होंने मिल्कीपुर के मतदाताओं से भाजपा उम्मीदवार चंद्रभान पासवान के पक्ष में वोट देने की अपील की। इसके साथ ही उन्होंने "पहले मतदान, फिर जलपान" का नारा भी दोहराया।
डबल इंजन की भाजपा सरकार में आज श्री अयोध्या धाम दिव्य एवं भव्य स्वरूप ले रहा है...
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) February 2, 2025
मिल्कीपुर विधान सभा क्षेत्र की जनता के मध्य... https://t.co/yF07I18iak
लगातार हो रही रैलियां
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इससे पहले 24 जनवरी को भी मिल्कीपुर में जनसभा कर चुके हैं। भाजपा इस सीट को जीतने के लिए पूरी ताकत झोंक रही है, जबकि सपा भी पूरी मजबूती के साथ चुनावी मैदान में डटी हुई है। आगामी चुनाव के नतीजे तय करेंगे कि इस बार मिल्कीपुर की जनता किसे अपना प्रतिनिधि चुनती है।