मिल्कीपुर उपचुनाव: सीएम योगी की हुंकार, सपा पर किया तीखा हमला

अयोध्या। मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। भाजपा इस सीट पर पिछले तीन चुनावों में पराजित हो चुकी है और हर बार सपा ने उसे मात दी है। ऐसे में यह चुनाव भाजपा और सपा, दोनों की प्रतिष्ठा का सवाल बन गया है। इस बार भाजपा की जीत सुनिश्चित करने के लिए खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चुनावी जंग में कूद पड़े हैं।

सीएम योगी का सपा पर हमला

रविवार को अयोध्या के मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि जब अयोध्या के विकास और सौंदर्यीकरण की बात आती है, तो सपा हमेशा विरोध करती है। लेकिन आज पूरा देश और दुनिया अयोध्या को नमन कर रही है।

यह भी पढ़े - निरीक्षण में बड़ा खुलासा : स्कूल में शिक्षक की जगह पढ़ा रहा था डमी टीचर, चार स्कूलों पर ताले लटके, 13 शिक्षक गैरहाज़िर

भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनाईं

सीएम योगी ने डबल इंजन की भाजपा सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि पार्टी जनता के विकास के लिए लगातार काम कर रही है। उन्होंने मिल्कीपुर के मतदाताओं से भाजपा उम्मीदवार चंद्रभान पासवान के पक्ष में वोट देने की अपील की। इसके साथ ही उन्होंने "पहले मतदान, फिर जलपान" का नारा भी दोहराया।

लगातार हो रही रैलियां

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इससे पहले 24 जनवरी को भी मिल्कीपुर में जनसभा कर चुके हैं। भाजपा इस सीट को जीतने के लिए पूरी ताकत झोंक रही है, जबकि सपा भी पूरी मजबूती के साथ चुनावी मैदान में डटी हुई है। आगामी चुनाव के नतीजे तय करेंगे कि इस बार मिल्कीपुर की जनता किसे अपना प्रतिनिधि चुनती है।

खबरें और भी हैं

Latest News

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.