- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- अयोध्या
- Ayodhya News: खून से सनी ईंट के पास मिला शव, हत्या की आशंका, परिजनों ने किया हंगामा
Ayodhya News: खून से सनी ईंट के पास मिला शव, हत्या की आशंका, परिजनों ने किया हंगामा

अयोध्या: अयोध्या के रौनाही थाना क्षेत्र की सत्तीचौरा पुलिस चौकी अंतर्गत बड़ागांव बिसौली गांव में सोमवार सुबह एक व्यक्ति का शव मिला। शव के पास खून से सनी ईंट और मृतक की बाइक भी बरामद हुई। आशंका जताई जा रही है कि उसी ईंट से हमला कर उसकी हत्या की गई। मृतक की पहचान राजकुमार गोस्वामी उर्फ राजू (40) निवासी ठाकुर गोसाई पुरवा, कोटिया, अमानीगंज, खंडासा के रूप में हुई। मृतक की पत्नी ने गांव के कुछ लोगों पर पुरानी रंजिश के चलते हत्या का आरोप लगाया है। वहीं, पुलिस द्वारा परिजनों को बिना सूचना दिए शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे जाने पर लोगों ने विरोध जताते हुए चौकी का घेराव कर दिया।
सुबह ग्रामीणों को मिला शव
घटना की जानकारी मिलते ही सीओ सदर योगेंद्र कुमार, रौनाही थाना प्रभारी सुमित श्रीवास्तव और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जरूरी साक्ष्य एकत्र किए।
भंडारे में गया था मृतक, पत्नी ने जताया हत्या का आरोप
मृतक की पत्नी मिथिलेश ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनके पति राजकुमार रविवार शाम चार बजे अपनी बहन के घर, गोसाई पुरवा कुट्टी (थाना रौनाही) में आयोजित भंडारे में गए थे। उनके साथ गांव का ही आशुतोष गोस्वामी भी था। रात में बड़े भाई सुनील से दोनों की बात भी हुई थी। पत्नी ने आशुतोष समेत गांव के ही चार लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है। मृतक की बहन के परिवार ने भी पुष्टि की कि वह भंडारे में आया था लेकिन रात में वहां से चला गया था।
बिना सूचना दिए पोस्टमार्टम भेजा शव, परिजनों ने किया हंगामा
पुलिस ने स्थिति को देखते हुए परिजनों को सूचना दिए बिना ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जब परिवार को इस बात की जानकारी मिली, तो वे आक्रोशित हो गए और सत्तीचौरा पुलिस चौकी का घेराव कर विरोध जताने लगे। करीब दो घंटे तक चले विरोध के बाद, सीओ सदर योगेंद्र कुमार के समझाने पर परिजन शांत हुए।
सीओ सदर योगेंद्र कुमार ने बताया कि मृतक की पत्नी की तहरीर पर आरोपितों के खिलाफ जांच की जा रही है। पुलिस हर पहलू की गहनता से छानबीन कर रही है। केस दर्ज कर लिया गया है और प्रभारी निरीक्षक को आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए हैं।