अमरोहा: बुखार से बच्चे समेत दो की मौत, मिले डेंगू के 13 मरीज 

अमरोहा/रहरा/ बुरावली : जनपद में बुखार का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है। प्रतिदिन बुखार से पीड़ित मरीजों की मौत हो रही है। मंगलवार को जिले में डेंगू के भी 13 मरीज मिले हैं। बुखार से पीड़ित बच्चे समेत दो लोगों की मौत हुई है। इससे दोनों परिवारों में कोहराम मचा है।

मुख्य चिकित्सकाधीक्षक प्रेमा पंत ने बताया कि मंगलवार को 13 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है। इसके अलावा सात मरीज टाईफाइड के मिले हैं। उनका कहना है कि डेंगू मरीजों को बेहतर उपचार दिया जा रहा है। जिले के रहरा थाना क्षेत्र के गांव जयतौली निवासी इजरार के तीन वर्षीय पुत्र नूरेन को दो दिन से बुखार की शिकायत थी। परिजनों ने उसे हसनपुर में निजी चिकित्सक यहां भर्ती कराया था। सोमवार की शाम उसकी मौत हो गई।

यह भी पढ़े - Ballia Education : बैरिया के राजकीय महाविद्यालय में नए सत्र से शुरू होगी विज्ञान, कला और वाणिज्य संकाय की पढ़ाई

बच्चे की मौत होते ही परिवार में कोहराम मच गया। जयतौली गांव के लोगों का कहना है कि गांव में लगभग 50 ग्रामीण बुखार से पीड़ित है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग ने कोई शिविर नहीं लगाया। इसके अलावा गांव में कीटनाशक का छिड़काव भी नहीं किया जा रहा है। ग्रामीणों ने गांव में शिविर लगाने की मांग की है।

उधर, गांव तरौली निवासी दिनेश कई दिनों से बुखार से पीड़ित थे। परिवार के लोगों ने पहले दिनेश का हसनपुर में ईलाज कराया। हालत में सुधार न होने पर परिवार के लोग दिनेश को मेरठ ले गए। मंगलवार को मेरठ में दिनेश की उपचार के दौरान मौत हो गई। 

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.