- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- अमरोहा
- अमरोहा: मामूली कहासुनी पर छात्र की चाकू से गोदकर हत्या, सीसीटीवी कैमरों में कैद हुई पूरी वारदात
अमरोहा: मामूली कहासुनी पर छात्र की चाकू से गोदकर हत्या, सीसीटीवी कैमरों में कैद हुई पूरी वारदात

अमरोहा, बलिया तक। जनपद के नौगावां सादात थाना क्षेत्र में बीती रात मोबाइल की दुकान पर हुई मामूली कहासुनी के बाद दुकानदार ने अपने दोस्त के साथ मिलकर कक्षा 11 के छात्र की चाकू से गोदकर नृशंस हत्या कर दी। हत्या की पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। पुलिस ने दो हत्यारोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
इसके बाद मोहम्मद अली और असगर अब्बास मोहल्ला नई बस्ती में आमिर आजम की मोबाइल शॉप पर पहुंच गए। यहां गाली-गलौज करने को लेकर हुई कहासुनी के बाद दुकानदार आमिर आजम ने अपने दोस्त कोकब के साथ मिलकर मोहम्मद अली के पेट में चाकू घोंप कर उसे लहूलुहान कर दिया। इससे मोहल्ले में भगदड़ मच गई। मौके पर पहुंचे परिजन खून से लथपथ मोहम्मद अली को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। यहां से उसे मुरादाबाद रेफर कर दिया गया।
परिजन मोहम्मद अली को लेकर मुरादाबाद जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। छात्र की हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई। जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह, एएसपी राजीव कुमार सिंह व सीओ अंजलि कटारिया ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और छात्र के परिजनों से हकीकत जानी। पुलिस ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक किया। उनमें झड़प से लेकर चाकू गोदने तक की वारदात कैद मिली। दुकानदार और उसका साथी मौके से फरार हो गए। छात्र के चाचा सिकंदर आलम की तहरीर पर पुलिस दोनों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।