अमरोहा: मामूली कहासुनी पर छात्र की चाकू से गोदकर हत्या, सीसीटीवी कैमरों में कैद हुई पूरी वारदात

अमरोहा, बलिया तक। जनपद के नौगावां सादात थाना क्षेत्र में बीती रात मोबाइल की दुकान पर हुई मामूली कहासुनी के बाद दुकानदार ने अपने दोस्त के साथ मिलकर कक्षा 11 के छात्र की चाकू से गोदकर नृशंस हत्या कर दी। हत्या की पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। पुलिस ने दो हत्यारोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

कस्बा व थाना नौगावां सादात के मोहल्ला अलीनगर निवासी रियाजुल हसन कुवैत में काम करते थे। वह चार साल से यहीं हैं। उनके परिवार में पत्नी इफ्फत बतूल के अलावा चार बेटे और तीन बेटियां हैं। सबसे बड़ा बेटा मोहम्मद अली एसएएम इंटर कॉलेज में कक्षा 11 का छात्र था। बीती रात वह मोहल्ला गुला तालाब में अपने दोस्त असगर अब्बास के घर गया था। असगर अब्बास किसी काम में व्यस्त था। तभी उसके मोबाइल पर कॉल आई। इसे मोहम्मद अली ने रिसीव कर लिया। दूसरी ओर से मोबाइल शॉप चलाने वाले आमिर आजम ने गाली-गलौज शुरू कर दी।

यह भी पढ़े - Ballia News: DJ की तेज आवाज बनी मुसीबत, पुलिस ने संचालक को किया गिरफ्तार

इसके बाद मोहम्मद अली और असगर अब्बास  मोहल्ला नई बस्ती में आमिर आजम की मोबाइल शॉप पर पहुंच गए। यहां गाली-गलौज करने को लेकर हुई कहासुनी के बाद दुकानदार आमिर आजम ने अपने दोस्त कोकब के साथ मिलकर मोहम्मद अली के पेट में चाकू घोंप कर उसे लहूलुहान कर दिया। इससे मोहल्ले में भगदड़ मच गई। मौके पर पहुंचे परिजन खून से लथपथ मोहम्मद अली को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। यहां से उसे मुरादाबाद रेफर कर दिया गया।

परिजन मोहम्मद अली को लेकर मुरादाबाद जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। छात्र की हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई। जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह, एएसपी राजीव कुमार सिंह व सीओ अंजलि कटारिया ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और छात्र के परिजनों से हकीकत जानी। पुलिस ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक किया। उनमें झड़प से लेकर चाकू गोदने तक की वारदात कैद मिली। दुकानदार और उसका साथी मौके से फरार हो गए। छात्र के चाचा सिकंदर आलम की तहरीर पर पुलिस दोनों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

खबरें और भी हैं

Latest News

मुख्य सचिव के निर्देश बेअसर, नलकूप मिस्त्रियों की पदोन्नति प्रक्रिया अब भी अटकी, कर्मचारियों में रोष मुख्य सचिव के निर्देश बेअसर, नलकूप मिस्त्रियों की पदोन्नति प्रक्रिया अब भी अटकी, कर्मचारियों में रोष
लखनऊ। मुख्य सचिव द्वारा कई बार स्पष्ट निर्देश जारी किए जाने के बावजूद सिंचाई विभाग नलकूप मिस्त्रियों की पदोन्नति प्रक्रिया...
बलिया : 13 प्रमुख चौराहों पर लगेंगे CCTV कैमरे, प्रेशर हॉर्न पर होगी सख्त कार्रवाई, डीएम ने दिए निर्देश
बलिया : ददरी मेले में झूलों की नीलामी का नया रिकॉर्ड, 1.30 करोड़ की सर्वोच्च बोली लगी
पीलीभीत : 10 हजार की रिश्वत लेते ही लेखपाल गिरफ्तार, विजिलेंस टीम की कार्रवाई से हड़कंप
अल्टीमेट फेस-ऑफ़: क्या संदीप सिंह की ‘द प्राइड ऑफ भारत: छत्रपति शिवाजी महाराज’ में विवेक ओबेरॉय vs ऋषभ शेट्टी?
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.