ताज महोत्सव की तैयारी समीक्षा बैठक : समय से हॉट एयर बैलून शुरू न करने पर मंडलायुक्त की तनी भृकुटियां

बैठक में सभी कार्यक्रमों के स्थल, तिथि व समयसार विवरण का प्रचार प्रसार कराने को निर्देशित किया

बाइक, कार रैली, फोटोग्राफी, विभिन्न प्रतियोगिताओं में आमजन की भागीदारी कराने के दिए निर्देश

Agra News : मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी की अध्यक्षता में लघु सभागार में ताज महोत्सव 2024 के आयोजन की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक हुई। बैठक में बताया गया कि 17 फरवरी को आई लव आगरा सेल्फी प्वाइंट से गर्ल्स बाइक रैली प्रस्तावित है। इन तिथियों पर यूपी पुलिस की परीक्षा आयोजित होने के कारण 19 फरवरी को तिथि संशोधित करने के निर्देश दिये गये थे। बैठक में मंडलायुक्त ने ताज महोत्सव में हॉट एयर बैलून लगाने की प्रगति की समीक्षा की, जिसमें बताया गया कि 22 फरवरी से हॉट एयर बैलून लगाया जायेगा। इस पर मंडलायुक्त ने कड़ी नाराजगी जताते हुए 17 फरवरी को महोत्सव के उद्घाटन के दिन से हॉट एयर बैलूनिंग शुरू करने के सख्त निर्देश दिए। बैठक में 15-16 फरवरी को होटल ट्री में आगरा बियॉन्ड ताज सेमिनार पर विचार किया गया और सेमिनार की थीम तय करने के निर्देश दिये गये।

कार्यक्रमों के लिए उपयुक्त स्थान चयन करें

18 व 19 फरवरी को सूर सरोवर, कीठम में पक्षी प्रेमियों का सेमिनार, बर्ड वॉचिंग, फोटोग्राफी, इको टूरिज्म वर्कशॉप आदि कार्यक्रम आयोजित करने पर विचार किया गया। 24-25 फरवरी को ताज व्यू गार्डन में पुष्प प्रदर्शनी, पुष्प शो, कार रैली, 25-26 फरवरी को काइट फेस्टिवल, यमुना आरती आदि के लिए उपयुक्त स्थानों का चयन करने के निर्देश दिये गये।

यह भी पढ़े - फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर मिली नौकरी गई : बलिया में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की नियुक्ति रद्द, FIR दर्ज करने के आदेश

उत्पादों के स्टॉल लगाने के निर्देश दिए

मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी ने प्रदेश के सभी जिलों में आगरा के मार्बल, जरी, कालीन, चांदी के आभूषण और आर्टिफिशियल ज्वेलरी, मथुरा की पोशाक, तुलसी की माला के साथ ही मंडलीय उत्पादों, कश्मीरी कालीन और शॉल के ओडीओपी के स्टॉल लगाने की व्यवस्था सुनिश्चित की है। इसके साथ ही जयपुर, गुजरात की मिनी पेंटिंग्स जैसे उच्च गुणवत्ता वाले उत्पादों के स्टॉल लगाने के निर्देश सभी संबंधितों को दिए।

निमंत्रण कार्ड और ब्रोशर आदि शीघ्र तैयार हों

मंडलायुक्त ने सभी प्रस्तावित कार्यक्रमों के स्थान, समय, कलाकार आदि का पूरा विवरण तैयार करने तथा निमंत्रण कार्ड, ब्रोशर आदि शीघ्रता से तैयार करने के सख्त निर्देश दिए। बैठक में डीएम भानु चंद्र गोस्वामी, एडीए उपाध्यक्ष चर्चा गौड़, नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल, संयुक्त निदेशक पर्यटन अविनाश मिश्रा समेत संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.