- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- आगरा
- प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना का नगर निगम में लगा विशाल कैंप, कई लाभार्थियों ने कराया रजिस्ट्रेशन
प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना का नगर निगम में लगा विशाल कैंप, कई लाभार्थियों ने कराया रजिस्ट्रेशन

आगरा. छोटे व्यापार की शुरुआत करने के लिए प्रधानमंत्री की तरफ से चलाई गई प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना लोगों तक पहुंचाने के लिए आगरा के भारतीय जनता पार्टी के महानगर अध्यक्ष भानु महाजन के नेतृत्व में नगर निगम में एक कैंप का आयोजन किया गया. इस कैंप में आने वाले तमाम लोगों के स्वनिधि योजना के लिए रजिस्ट्रेशन कराए गए. जिसमें पहली, दूसरी और तीसरी बार इस योजना का लाभ लेने वाले लोग भी थे.
योजना के लाभ को कराना होगा डूडा में रजिस्ट्रेशन
समय से लोन चुकाने पर पांच लाख तक हो जाएगी लिमिट
प्रथम चरण में आपको नगर निगम से रजिस्ट्रेशन करने के बाद बैंक द्वारा ₹10000 का लोन दिया जाएगा. जिसे आप बैंक द्वारा तय की गई आसान किस्तों में जमा करते हैं, तो आप अगले चरण में ₹20000 का लोन लेने के लिए पात्र हो जाएंगे. इसी तरह ₹20000 का लोन जमा करने के बाद आपको तीसरे चरण में 50000 रुपए का लोन प्राप्त होगा.
प्रधानमंत्री द्वारा छोटे व्यापारी व रेहड़ी वालों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना का शुभारंभ किया गया था. जिसके तहत आगरा में अब तक 46645 लोगों को इस सुविधा का लाभ मिल चुका है. जिसमें 24000 लोगों ने अपना लोन जमा कर दिया और 18500 लोगों को दूसरे चरण में ₹20000 प्राप्त हुए हैं. वहीं अब तक 2556 लोग ₹50000 का लोन डूडा से प्राप्त कर चुके हैं.