- Hindi News
- Top News
- Republic Day: प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रीय समर स्मारक पर शहीदों को दी श्रद्धांजलि
Republic Day: प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रीय समर स्मारक पर शहीदों को दी श्रद्धांजलि

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर रविवार को राष्ट्रीय समर स्मारक जाकर शहीद सैनिकों को कृतज्ञ राष्ट्र की ओर से श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट, प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल अनिल चौहान, और तीनों सेनाओं के प्रमुख भी उपस्थित थे।
राष्ट्रीय समर स्मारक: वीर सैनिकों के बलिदान का प्रतीक
प्रधानमंत्री मोदी ने 25 फरवरी 2019 को राष्ट्रीय समर स्मारक का उद्घाटन किया था। यह स्मारक स्वतंत्रता के बाद शहीद हुए सैनिकों के बलिदान को समर्पित है। 2022 में प्रधानमंत्री ने पहली बार गणतंत्र दिवस के अवसर पर इस स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की थी।
गणतंत्र दिवस से पहले, प्रधानमंत्री और अन्य गणमान्य व्यक्ति इंडिया गेट पर स्थित अमर जवान ज्योति पर श्रद्धांजलि देते थे। हालांकि, 21 जनवरी 2022 को अमर जवान ज्योति को राष्ट्रीय समर स्मारक की शाश्वत ज्योति में विलीन कर दिया गया। यह ज्योति शहीद सैनिकों के सर्वोच्च बलिदान को अमर बनाती है।
इंडिया गेट और अमर जवान ज्योति का इतिहास
इंडिया गेट का निर्माण 1931 में ब्रिटिश शासन के दौरान प्रथम विश्व युद्ध और तीसरे एंग्लो-अफगान युद्ध में शहीद हुए भारतीय सैनिकों की याद में किया गया था। स्मारक पर 13,516 सैनिकों के नाम अंकित हैं। 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में शहीद सैनिकों के सम्मान में 1972 में इंडिया गेट के नीचे अमर जवान ज्योति की स्थापना की गई थी।
अब राष्ट्रीय समर स्मारक देश के वीर सपूतों के अदम्य साहस और सर्वोच्च बलिदान को दर्शाता है, जहां गणतंत्र दिवस और अन्य अवसरों पर देशी-विदेशी गणमान्य लोग पुष्पांजलि अर्पित करते हैं।