नफे सिंह राठी हत्याकांड: पुलिस ने गोवा से दो शूटर्स को दबोचा, दिल्ली और हरियाणा पुलिस का ज्वाइंट ऑपरेशन

चंडीगढ़। इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के नेता नफे सिंह राठी की हत्या के मामले में गोवा में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। इनेलो की हरियाणा इकाई के अध्यक्ष राठी की 25 फरवरी को राज्य के झज्जर जिले के बहादुरगढ़ में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। 

जिला पुलिस ने बताया कि आरोपियों को हरियाणा पुलिस और दिल्ली पुलिस के संयुक्त अभियान में गोवा से पकड़ा गया। झज्जर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अर्पित जैन ने शनिवार को कहा था कि मामले में शामिल सभी चार शूटर की पहचान कर ली गई है और उन्हें पकड़ने के प्रयास जारी हैं।

यह भी पढ़े - लहराती नौवारी (9-गज) साड़ी और चमकदार नथ: सोनी सब के शो ‘इत्ती सी खुशी’ में पारंपरिक दुल्हन के रूप में दमक उठीं सुम्बुल तौकीर ख़ान

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.