'विश्व कप के दौरान शानदार फॉर्म में भारतीय क्रिकेट टीम', बांग्लादेश की करारी शिकस्त के बाद बोले PM मोदी

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम विश्व कप में शानदार फॉर्म में है और उसने बांग्लादेश को करारी शिकस्त देकर अपना विजयी क्रम बरकरार रखा है।

मोदी ने 'एक्स' (पूर्व में ट्विटर) पर भारतीय टीम को बधाई देते हुए एक पोस्ट में कहा, ‘‘एक बार फिर एक और असाधारण मैच! बांग्लादेश के खिलाफ शानदार जीत पर हमें अपनी क्रिकेट टीम पर गर्व है। विश्व कप के दौरान हमारी टीम शानदार फॉर्म में है।

यह भी पढ़े - शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से मिला एबीआरएसएम का प्रतिनिधिमंडल, TET पर रखी शिक्षकों की चिंता

अगले मैच के लिए टीम को शुभकामनाएं। ’’ भारत ने बृहस्पतिवार को पुणे में खेले गए मैच में बांग्लादेश को 51 गेंद शेष रहते हुए सात विकेट से हराकर एकदिवसीय विश्व कप में अपना विजय अभियान जारी रखा। भारत ने बांग्लादेश के 257 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए कोहली (97 गेंद में नाबाद 103) के नाबाद शतक से तीन विकेट 261 रन बनाकर सात विकेट की आसान जीत दर्ज की।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.