- Hindi News
- Top News
- शराब नीति मामले में ईडी ने आप को आरोपी बनाया, केजरीवाल की गिरफ्तारी मामले में…
शराब नीति मामले में ईडी ने आप को आरोपी बनाया, केजरीवाल की गिरफ्तारी मामले में…

नई दिल्ली । सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की याचिका पर शुक्रवार 17 मई को सुनवाई पूरी करते हुए फैसला सुरक्षित रख लिया। दरअसल सीएम केजरीवाल ने शीर्ष कोर्ट में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा की गई गिरफ्तारी को चुनौती दी थी। इस पर सुनवाई पूरी करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है। इसके साथ ही कोर्ट ने कहा कि केजरीवाल जमानत के लिए ट्रायल कोर्ट जा सकते हैं।
इसके बाद 02 जून को केजरीवाल स्वयं सरेंडर करेंगे। सुनवाई पूरी करते हुए जस्टिस खन्ना ने कहा कि सभी पक्षों की दलीलें हमने सुनीं। फैसला सुरक्षित रखते हैं। बावजूद इसके अधिकारों और विवादों पर गलत असर डाले बिना ही अपीलकर्ता कानून के मुताबिक जमानत के लिए ट्रायल कोर्ट जा सकता है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि दोनों पक्ष एक हफ्ते के अंदर एडिशनल नोट और डॉक्युमेंट्स दाखिल कर सकते हैं।