भारत-पाक तनाव पर अमेरिका की नजर, जल्द समाधान की उम्मीद: विदेश मंत्री रुबियो

वॉशिंगटन/न्यूयॉर्क, 7 मई। भारत द्वारा पाकिस्तान और पीओके स्थित आतंकी ठिकानों पर 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत की गई एयरस्ट्राइक के कुछ ही घंटों बाद अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने बयान जारी कर कहा कि अमेरिका भारत-पाकिस्तान की स्थिति पर करीबी नजर रखे हुए है। उन्होंने उम्मीद जताई कि यह तनाव जल्द खत्म होगा और दोनों देशों के बीच शांतिपूर्ण समाधान की दिशा में बातचीत जारी रहेगी।

एक्स (पूर्व ट्विटर) पर रुबियो ने लिखा, "मैं भारत और पाकिस्तान के बीच जारी स्थिति पर निगरानी रख रहा हूं। उम्मीद है कि यह जल्द शांत होगा और दोनों देशों का नेतृत्व समाधान के लिए संवाद बनाए रखेगा।"

यह भी पढ़े - भारत में ही बनेंगे अब सभी iPhone, मैन्युफैक्चरिंग को लेकर टिम कुक ने साझा किया बड़ा प्लान

उधर, वॉशिंगटन डीसी स्थित भारतीय दूतावास ने पुष्टि की कि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल ने हमलों के तुरंत बाद रुबियो से बातचीत की और भारत की सैन्य कार्रवाई के बारे में उन्हें विस्तार से जानकारी दी।

दूतावास की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया, “भारत की कार्रवाई सटीक, संतुलित और जिम्मेदार रही। केवल ज्ञात आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया। किसी भी पाकिस्तानी नागरिक, सैन्य प्रतिष्ठान या आर्थिक ढांचे को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया गया।”

विज्ञप्ति में यह भी कहा गया कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए जघन्य आतंकी हमले में 26 निर्दोष नागरिक मारे गए थे। भारत के पास तकनीकी जानकारी, गवाहों के बयान और ठोस सबूत हैं, जो इस हमले में पाकिस्तान स्थित आतंकवादियों की संलिप्तता को साबित करते हैं।

भारत ने कहा कि उसने पाकिस्तान से उम्मीद की थी कि वह आतंकियों और उनके नेटवर्क के खिलाफ ठोस कदम उठाएगा, लेकिन इसके उलट पाकिस्तान ने इनकार और भ्रामक प्रचार का सहारा लिया।

भारत की इस प्रतिक्रिया को अमेरिकी विदेश नीति हलकों में संयमित और लक्षित माना जा रहा है, जिससे यह संदेश गया है कि भारत आतंक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए भी क्षेत्रीय स्थिरता बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है।

भाषा इनपुट के साथ

खबरें और भी हैं

Latest News

Maharajganj News: महराजगंज में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता पर जश्न, गूंजे देशभक्ति के नारे Maharajganj News: महराजगंज में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता पर जश्न, गूंजे देशभक्ति के नारे
महराजगंज। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना की सख्त कार्रवाई के बाद पूर्वांचल के महराजगंज जिले...
Ballia News : पत्नी की गला रेतकर हत्या के बाद कुएं में कूदा सनकी पति, पुलिस ने बचाया
Sitapur News: बारात में आए हरदोई के परिवार को बाइक ने मारी टक्कर, बुजुर्ग की मौत, तीन घायल
Gonda News: सहायता प्राप्त स्कूलों में फर्जी भर्ती का खुलासा, दो लिपिकों को ईओडब्ल्यू ने किया तलब
Ballia News: CBSE स्कूलों की बैठक में डमी एडमिशन पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास पर रहा ज़ोर

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.