- Hindi News
- Top News
- भारत-पाक तनाव पर अमेरिका की नजर, जल्द समाधान की उम्मीद: विदेश मंत्री रुबियो
भारत-पाक तनाव पर अमेरिका की नजर, जल्द समाधान की उम्मीद: विदेश मंत्री रुबियो

वॉशिंगटन/न्यूयॉर्क, 7 मई। भारत द्वारा पाकिस्तान और पीओके स्थित आतंकी ठिकानों पर 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत की गई एयरस्ट्राइक के कुछ ही घंटों बाद अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने बयान जारी कर कहा कि अमेरिका भारत-पाकिस्तान की स्थिति पर करीबी नजर रखे हुए है। उन्होंने उम्मीद जताई कि यह तनाव जल्द खत्म होगा और दोनों देशों के बीच शांतिपूर्ण समाधान की दिशा में बातचीत जारी रहेगी।
उधर, वॉशिंगटन डीसी स्थित भारतीय दूतावास ने पुष्टि की कि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल ने हमलों के तुरंत बाद रुबियो से बातचीत की और भारत की सैन्य कार्रवाई के बारे में उन्हें विस्तार से जानकारी दी।
दूतावास की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया, “भारत की कार्रवाई सटीक, संतुलित और जिम्मेदार रही। केवल ज्ञात आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया। किसी भी पाकिस्तानी नागरिक, सैन्य प्रतिष्ठान या आर्थिक ढांचे को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया गया।”
विज्ञप्ति में यह भी कहा गया कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए जघन्य आतंकी हमले में 26 निर्दोष नागरिक मारे गए थे। भारत के पास तकनीकी जानकारी, गवाहों के बयान और ठोस सबूत हैं, जो इस हमले में पाकिस्तान स्थित आतंकवादियों की संलिप्तता को साबित करते हैं।
भारत ने कहा कि उसने पाकिस्तान से उम्मीद की थी कि वह आतंकियों और उनके नेटवर्क के खिलाफ ठोस कदम उठाएगा, लेकिन इसके उलट पाकिस्तान ने इनकार और भ्रामक प्रचार का सहारा लिया।
भारत की इस प्रतिक्रिया को अमेरिकी विदेश नीति हलकों में संयमित और लक्षित माना जा रहा है, जिससे यह संदेश गया है कि भारत आतंक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए भी क्षेत्रीय स्थिरता बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है।
भाषा इनपुट के साथ