WPL 2025: प्लेऑफ की दौड़ में आरसीबी की राह मुश्किल, लेकिन उम्मीदें बरकरार

नई दिल्ली। महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने शानदार शुरुआत की थी। टीम ने अपने पहले दो मुकाबलों में गुजरात जायंट्स के खिलाफ 202 रन का लक्ष्य हासिल कर जीत दर्ज की थी, और फिर दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) को आठ विकेट से हराया। हालांकि, घरेलू मैदान पर लगातार चार मुकाबले गंवाने के बाद अब टीम प्लेऑफ से बाहर होने की कगार पर पहुंच चुकी है।

प्लेऑफ में पहुंचने के लिए आरसीबी के सामने बड़ी चुनौती

आरसीबी ने अब तक छह मैचों में सिर्फ चार अंक हासिल किए हैं और बचे हुए दो मुकाबलों (यूपी वॉरियर्स और मुंबई इंडियंस के खिलाफ) में जीत दर्ज कर अधिकतम आठ अंक तक ही पहुंच सकती है। दूसरी ओर, गुजरात जायंट्स और मुंबई इंडियंस पहले ही आठ अंकों पर हैं, जबकि दिल्ली कैपिटल्स (10 अंकों) के साथ प्लेऑफ में जगह बना चुकी है।

यह भी पढ़े - नई दिल्ली: प्रधानमंत्री मोदी आज लोक सेवा दिवस पर करेंगे लोक सेवकों को सम्मानित

हालांकि प्लेऑफ की राह मुश्किल है, लेकिन आरसीबी के पास अब भी मौका है। यूपी वॉरियर्स की टीम पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है, जिससे आरसीबी के लिए जीत की संभावना बढ़ सकती है।

आरसीबी के लिए शनिवार का मुकाबला अहम

आरसीबी की प्लेऑफ की उम्मीदें यूपी वॉरियर्स के खिलाफ होने वाले मुकाबले पर निर्भर हैं। अगर टीम यह मुकाबला हारती है, तो उसकी प्लेऑफ की उम्मीदें खत्म हो जाएंगी। जीत दर्ज करने पर भी मुंबई इंडियंस और गुजरात जायंट्स के बीच होने वाले मुकाबले के नतीजे पर निर्भर रहना होगा।

नेट रन रेट बनेगा अहम फैक्टर

आरसीबी इस समय मुंबई के नेट रन रेट (NRR) से लगभग 60 रन पीछे है। अगर वे यूपी वॉरियर्स को 10 रन से हराते हैं और गुजरात जायंट्स, मुंबई को 10 रन से हरा देती है, तो प्लेऑफ में पहुंचने के लिए मुंबई के खिलाफ सिर्फ 20 रन की जीत दर्ज करनी होगी।

दूसरी ओर, अगर गुजरात जायंट्स से आगे निकलना है, तो आरसीबी को यूपी और मुंबई के खिलाफ कुल मिलाकर 62 रन के अंतर से जीत दर्ज करनी होगी।

क्या दिल्ली कैपिटल्स सीधे फाइनल में पहुंचेगी

दिल्ली कैपिटल्स लीग स्टेज का अंत पहले स्थान पर रहते हुए कर चुकी है, लेकिन उनकी सीधी फाइनल एंट्री अभी पक्की नहीं हुई है। अगर मुंबई इंडियंस अपने दोनों मैच जीत जाती है या गुजरात जायंट्स, मुंबई को बड़े अंतर से हरा देती है, तो वे दिल्ली से आगे निकल सकते हैं।

गुजरात जायंट्स को मुंबई के खिलाफ 17 रन या 12 गेंद शेष रहते (अगर पहली पारी का स्कोर 180 हो) जीत दर्ज करनी होगी, जिससे वे दिल्ली के NRR से आगे निकल सकें। वहीं, मुंबई को दिल्ली से आगे निकलने के लिए कम से कम 40 रन से एक मैच जीतना होगा।

अब देखना दिलचस्प होगा कि आरसीबी अपने अंतिम मौके का फायदा उठाकर प्लेऑफ में जगह बना पाती है या नहीं।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

Latest News

Barabanki News: विवाहिता को ससुराल से निकाला, भाई को बनाया बंधक, पुलिस रही मौन, SP से शिकायत पर दर्ज हुआ मुकदमा Barabanki News: विवाहिता को ससुराल से निकाला, भाई को बनाया बंधक, पुलिस रही मौन, SP से शिकायत पर दर्ज हुआ मुकदमा
फतेहपुर/बाराबंकी। कोतवाली क्षेत्र में एक विवाहिता को पति और ससुराल वालों ने मारपीट कर घर से निकाल दिया और उसके...
फ्रंट ऑफिस खोलने के प्रस्ताव का विरोध, दस्तावेज लेखकों ने कहा, छिन जाएगी रोज़ी-रोटी मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा, नियमों के उल्लंघन का आरोप
सीएमओ के निरीक्षण में खुली सीएचसी बांसडीह की पोल, अधीक्षक समेत 11 कर्मी गैरहाज़िर, वेतन कटौती के आदेश
Jaunpur News: नहर के पास युवक का शव मिलने से सनसनी, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
Barabanki News: थाना समाधान दिवस में 180 में से 57 शिकायतों का हुआ निस्तारण, डीएम-एसपी ने रामनगर व मसौली में सुनीं समस्याएं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.