भारत ने एडीबी से की पाकिस्तान की आर्थिक सहायता रोकने की मांग, आतंकी हमले के बाद सख्त रुख

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार पूरी तरह से सक्रिय हो गई है और पाकिस्तान पर दबाव बनाने के लिए विभिन्न मोर्चों पर कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में भारत की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एशियन डिवेलपमेंट बैंक (ADB) के अध्यक्ष मासातो कांडा से मुलाकात की और पाकिस्तान को दी जा रही वित्तीय सहायता रोकने का अनुरोध किया। सूत्रों के अनुसार, सीतारमण ने यह मांग इटली के वित्त मंत्री जियानकार्लो जियोर्जेट्टी से भी दोहराई।

वित्त मंत्री की इन मुलाकातों से स्पष्ट संकेत मिल रहे हैं कि भारत आतंकवाद के मुद्दे पर अब कूटनीतिक और आर्थिक स्तर पर कड़ा रुख अपनाने के मूड में है। इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह के साथ उच्च स्तरीय बैठक कर जम्मू-कश्मीर की स्थिति की समीक्षा की। बैठक में वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने प्रधानमंत्री को बताया कि एयरफोर्स पूरी तरह तैयार है और पश्चिमी सीमा पर डिफेंस सिस्टम सक्रिय कर दिया गया है।

यह भी पढ़े - Palwal News: छात्रा से अश्लील हरकत का मामला, प्रधानाध्यापक गिरफ्तार

पाकिस्तान का मिसाइल परीक्षण और आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़

भारत की ओर से सख्त रुख के बीच पाकिस्तान ने एक और सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल का परीक्षण किया है, जिसकी रेंज 120 किलोमीटर बताई जा रही है। यह परीक्षण ‘एक्सरसाइज सिंधु’ के तहत किया गया है। इससे पहले पाकिस्तान ने 450 किलोमीटर तक मार करने वाली ‘अब्दाली’ मिसाइल का सफल परीक्षण किया था।

वहीं, भारतीय सुरक्षाबलों ने पुंछ जिले के सूरनकोट इलाके में नियंत्रण रेखा के पास आतंकियों के एक ठिकाने का भंडाफोड़ किया। तलाशी के दौरान बलों को बाल्टी और टिफिन बॉक्स में छिपाए गए पांच IED, रेडियो सेट, तार, दूरबीन और अन्य सामग्री मिली। इसके बाद श्रीनगर सेंट्रल जेल और जम्मू की कोट बलवाल जेल की सुरक्षा और बढ़ा दी गई है। इन जेलों में कई कुख्यात आतंकी और ओजीडब्ल्यू (Over Ground Workers) बंद हैं। सुरक्षा एजेंसियों को इन पर हमले की आशंका है।

एलओसी पर फिर गोलाबारी

इस बीच, पाकिस्तानी सेना ने एक बार फिर नियंत्रण रेखा पर सीजफायर का उल्लंघन करते हुए जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा, बारामूला, पुंछ, राजौरी, मेंढर, नौशेरा, सुंदरबनी और अखनूर इलाकों में गोलीबारी की। रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि भारतीय सेना ने इसका मुंहतोड़ जवाब दिया।

खबरें और भी हैं

Latest News

समर्थ पोर्टल पर डाटा अपलोड के निर्देशों से शिक्षक नाराज़, आंदोलन की चेतावनी, जानें पूरा मामला समर्थ पोर्टल पर डाटा अपलोड के निर्देशों से शिक्षक नाराज़, आंदोलन की चेतावनी, जानें पूरा मामला
लखनऊ। प्रदेश के अशासकीय अनुदानित महाविद्यालयों को 15 मई तक समर्थ पोर्टल पर वर्ष 2023 की 30 जून तक की...
Kanpur: मकान दिलाने के नाम पर जीजा-साले ने युवक से ठगे 10 लाख, महिला को भी थमाए फर्जी कागजात, FIR दर्ज
Kanpur News: नर्सिंग होम में इंजेक्शन लगने के बाद महिला की मौत, परिजनों ने किया हंगामा, पुलिस ने दिया कार्रवाई का भरोसा
योगी कैबिनेट बैठक संपन्न: यूपी के हर जिले में बनेंगी स्मार्ट पार्किंग, 11 प्रस्तावों को मिली मंजूरी
Mock Drill: भारत-पाक तनाव के बीच 7 मई को यूपी सहित पूरे देश में मॉक ड्रिल, डीजीपी ने दिए दिशा-निर्देश

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.