राजस्थान डिजीफेस्ट और टाई ग्लोबल हैकाथॉन में देशभर से नवाचार और युवाशक्ति का ऐतिहासिक संगम

जयपुर, दिसंबर 2025: राजस्थान ने एक बार फिर राष्ट्रीय नवाचार मानचित्र पर अपनी सशक्त उपस्थिति दर्ज कराते हुए राजस्थान डिजीफेस्ट और टाई ग्लोबल हैकाथॉन को लॉन्च किया। यह हैकाथॉन विवेकानंद ग्लोबल यूनिवर्सिटी (वीजीयू), जयपुर में राजस्थान डिजीफेस्ट 2025 तथा 10वें टाई ग्लोबल समिट के अंतर्गत आयोजित किया गया।

यह पहल राजस्थान के माननीय मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के दूरदर्शी नेतृत्व में संचालित की जा रही है, जो नवाचार, उद्यमिता और भविष्य के लिए तैयार स्टार्टअप इकोसिस्टम को बढ़ावा देने के प्रति राज्य की मजबूत प्रतिबद्धता को दर्शाती है। इसी प्रयास के तहत, राजस्थान डिजीफेस्ट और टाई ग्लोबल हैकाथॉन के विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार राशि, टाई ग्लोबल समिट 2026 में समर्पित बूथ स्थान, प्रमुख निवेशकों से संभावित निवेश तक पहुँच और उनके समाधानों को और आगे बढ़ाने में सहायता के लिए अनुदान-आधारित समर्थन सहित एक व्यापक विकास अवसर पैकेज के माध्यम से सहायता प्रदान की जाएगी।

यह भी पढ़े - कालाबाजारी, खाद की किल्लत और धान खरीद में बाटीदारों के अधिकारों को नजरअंदाज न करे सरकार : आर बी सिंह पटेल

इस राष्ट्रीय स्तर की नवाचार प्रतियोगिता में देश के 12 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के 54 शहरों से आए 700 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया, जो इसे राजस्थान में आयोजित सबसे व्यापक और विविधतापूर्ण हैकाथॉन्स में से एक बनाता है।

भागीदारी के प्रमुख आँकड़ें  

● 700 से अधिक प्रतिभागी

● 250 से अधिक टीमों की भागीदारी

● 150 से अधिक महिला प्रतिभागी

● 550 से अधिक पुरुष प्रतिभागी

● 54 शहरों से प्रतिनिधित्व

● 12 राज्य एवं केंद्र शासित प्रदेश

हैकाथॉन का मुख्य फोकस डिजिटल एग्रीकल्चर एवं किसान सहायता इकोसिस्टम जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर रहा, जहाँ प्रतिभागियों ने तकनीक, डेटा और नवाचार के माध्यम से किसानों और कृषि क्षेत्र की वास्तविक समस्याओं के समाधान प्रस्तुत किए।

आयोजकों ने कहा देशभर से मिली अभूतपूर्व भागीदारी यह दर्शाती है कि भारत के युवाओं में समस्या-समाधान, उद्यमिता और तकनीकी नवाचार को लेकर जबरदस्त उत्साह है, विशेष रूप से टियर-2 और टियर-3 शहरों से।

इस हैकाथॉन को रेसकिल द्वारा हैकाथॉन पार्टनर के रूप में प्रायोजित किया गया, जबकि विवेकानंद ग्लोबल यूनिवर्सिटी (वीजीयू) ने वैन्यू पार्टनर की भूमिका निभाई। आयोजन को सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग (डीओआईटी एंड सी), राजस्थान सरकार का भी सशक्त सहयोग प्राप्त हुआ।

टाई और राजस्थान डिजीफेस्ट से जुड़े अनुभवी मेंटर्स और ज्यूरी के मार्गदर्शन में यह हैकाथॉन प्रतिभागियों के लिए केवल एक प्रतियोगिता नहीं, बल्कि वास्तविक प्रभाव वाले समाधान गढ़ने का मंच साबित हुआ।

राजस्थान डिजीफेस्ट और टाई ग्लोबल हैकाथॉन राजस्थान को नवाचार, स्टार्टअप्स और डिजिटल भविष्य का राष्ट्रीय केंद्र बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

खबरें और भी हैं

Latest News

UP : दूसरे दिन भी चला सत्यापन अभियान, दरगाह पर ठहरे लोगों के जांचे गए पहचान पत्र UP : दूसरे दिन भी चला सत्यापन अभियान, दरगाह पर ठहरे लोगों के जांचे गए पहचान पत्र
बदायूं। रोहिंग्या और बांग्लादेशी नागरिकों की तलाश को लेकर जिला प्रशासन का अभियान लगातार दूसरे दिन भी जारी रहा। सिटी...
नई दिल्ली : राष्ट्रपति मुर्मू ने दो वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म व हत्या के दोषी की दया याचिका ठुकराई
नई दिल्ली : मेमोरी चिप संकट और कमजोर रुपये से जनवरी से महंगे हो सकते हैं टीवी
मुरादाबाद : रविवार को फिर बिजली कटौती ने बढ़ाई परेशानी, कई इलाकों में घंटों गुल रही आपूर्ति
राजस्थान डिजीफेस्ट और टाई ग्लोबल हैकाथॉन में देशभर से नवाचार और युवाशक्ति का ऐतिहासिक संगम
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.