छुट्टी से 5 मिनट पहले स्कूल का सच देखने पहुंच गए अपर मुख्य सचिव, फिर...

Bihar News :  शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक (KK Pathak) जिले में पहली बार विद्यालय बंद होने से महज पांच मिनट पहले हाजीपुर सदर प्रखंड क्षेत्र के दो विद्यालयों का औचक निरीक्षण करने पहुंच गए। अचानक पाठक के पहुंचने को लेकर हड़कंप मच गया। पटना से मुजफ्फरपुर जाने के दौरान हाजीपुर प्रखंड अंतर्गत मध्य और उच्च विद्यालय धोबघट्टी में वे शाम करीब 4.55 बजे पहुंचे थे। इस दौरान अपर मुख्य सचिव पाठक ने विद्यालय में खेल रहे बच्चों और शिक्षकों की उपस्थिति देखकर काफी प्रशंसा की। इस दौरान मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक दिलीप कुमार दीपक और उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक पंकज कुमार के साथ विद्यालय के सभी शिक्षक उपस्थित थे।

वहीं, प्रधानाध्यापक दिलीप कुमार दीपक से विद्यालय में पठन-पाठन समेत विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की। इस दौरान उन्होंने विद्यालय ग्राउंड में ईंट सोलिंग पर खेल रहे बच्चों को देख प्रधानाध्यापक को निर्देशित किया कि खेल ग्राउंड से ईंट की सोलिंग यथा शीघ्र हटाकर इसी ईंट से विद्यालय की चहारदीवारी बनाने के लिए डीईओ से पत्राचार करे। उन्होंने विद्यालय में एक और प्यूरीफायर क्लास रूम बनाने के लिए निर्देश दिया। अपर मुख्य सचिव ने लगभग 15 मिनट तक विद्यालय का निरीक्षण किया।

यह भी पढ़े - आईआईटी मद्रास ने हिन्दी में लॉन्च किए ‘सभी के लिए एआई’ कोर्स, स्वयं प्लस प्लेटफॉर्म पर निःशुल्क उपलब्ध

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.