“इम्तियाज़ सर को सुनते ही हिप्नोटाइज़ जैसा महसूस होता था” : संजना सांघी ने याद किए ‘रॉकस्टार’ के दिन

मुंबई, जनवरी 2026: मशहूर फिल्मकार इम्तियाज़ अली की कल्ट फिल्म रॉकस्टार से जुड़ी यादें आज भी दर्शकों के दिलों में ताज़ा हैं। हाल ही में इम्तियाज़ अली और फिल्म में बाल कलाकार रहीं संजना सांघी के बीच हुई एक खास बातचीत ने सेट से जुड़े कई दिलचस्प और भावुक किस्सों को फिर से जीवंत कर दिया।

अपने शुरुआती दिनों को याद करते हुए संजना सांघी ने बताया,

यह भी पढ़े - सोनी सब का ‘गणेश कार्तिकेय’ लेकर आ रहा है अष्टविनायक यात्रा का पाली अध्याय, जहाँ भक्त बल्लालेश्वर बनेंगे क्रोधासुर के विरुद्ध आस्था का प्रतीक

“मैं उस वक्त सिर्फ 13 साल की थी। जब इम्तियाज़ सर किसी सीन की ब्रीफिंग देते थे, तो मुझे सचमुच हिप्नोटाइज़ जैसा लगता था। रॉकस्टार के आखिरी सीन की शूटिंग के दौरान रणबीर कपूर (जॉर्डन) और मैं एक ऐसे कमरे में बैठे थे, जैसा ब्लड टेस्ट के लिए होता है। वह सीन करोल बाग के एक अस्पताल में शूट हुआ था। अचानक इम्तियाज़ सर ने हमें हल्का सा धक्का देकर कहा—‘चलो, अब परफॉर्म करो!’”

इस मौके पर इम्तियाज़ अली ने भी एक मज़ेदार किस्सा साझा किया। उन्होंने हँसते हुए कहा,

“मुझे याद है, मैं संजना को एक सीन समझा रहा था और उसने कहा—‘नहीं सर, मुझे लगता है इसे दूसरे तरीके से करना चाहिए।’ तभी रणबीर ने भी कहा—‘सर, ये सही कह रही है।’ उस पल पूरे क्रू के सामने मुझे थोड़ा इंसल्टिंग लगा,” उन्होंने मुस्कुराते हुए याद किया।

इस स्पेशल फैन मीट के दौरान दोनों ने रॉकस्टार की यादों के साथ उसके संगीत, इरशाद कामिल की शायरी और रणबीर कपूर के आइकॉनिक अभिनय पर भी बात की। यह वही फिल्म है, जो आज भी अलग-अलग पीढ़ियों को आपस में जोड़ती है।

संजना सांघी के लिए रॉकस्टार उनके करियर का पहला अहम मोड़ साबित हुई, जिसने उन्हें फिल्मों की जादुई दुनिया में कदम रखने का रास्ता दिखाया। इसके बाद उन्होंने दिल बेचारा में कीज़ी बासु के किरदार से दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई।

आज संजना सिर्फ एक अभिनेत्री ही नहीं, बल्कि संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (UNDP) के साथ एक ग्लोबल यूथ एडवोकेट के रूप में भी अपनी अलग पहचान बना चुकी हैं। वे युवाओं के नेतृत्व वाले विकास और समावेशन जैसे मुद्दों को वैश्विक मंचों पर मजबूती से उठा रही हैं।

फिलहाल संजना अपने आने वाले प्रोजेक्ट्स को लेकर भी उत्साहित हैं। 13 साल की उम्र में रॉकस्टार के सेट पर खड़ी एक नन्हीं कलाकार से लेकर आज एक सशक्त युवा आवाज़ बनने तक, उनका सफर सचमुच एक खूबसूरत और पूर्ण चक्र की तरह नजर आता है।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.