- Hindi News
- मनोरंजन
- “जब मैं स्क्रीन पर डॉक्टर का स्क्रब पहनती हूं, तो ऐसा लगता है कि मैं अपने माता-पिता के सपने को अपने
“जब मैं स्क्रीन पर डॉक्टर का स्क्रब पहनती हूं, तो ऐसा लगता है कि मैं अपने माता-पिता के सपने को अपने तरीके से सम्मान दे रही हूं” : सृष्टि सिंह, यादें, सोनी सब
मुंबई, जनवरी 2026: सोनी सब जल्द ही अपना नया मेडिकल ड्रामा ‘हुई गुम यादें – एक डॉक्टर, दो जिंदगियां’ लॉन्च करने जा रहा है। यह शो जिंदगी में मिलने वाले दूसरे मौकों और आत्म-खोज की एक भावनात्मक कहानी पेश करता है। कहानी डॉ. देव (इकबाल खान) के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसकी जिंदगी तब पूरी तरह बदल जाती है, जब याददाश्त खोने के बाद वह अपनी पहचान, रिश्तों, भावनाओं और अपने बीते फैसलों को नए सिरे से समझने की कोशिश करता है।
बायोलॉजी की छात्रा रह चुकीं और डेंटल बीडीएस की परीक्षा उत्तीर्ण कर चुकी सृष्टि सिंह के लिए, स्क्रीन पर एक रेजिडेंट डॉक्टर का किरदार निभाना उनके माता-पिता के उस सपने को सम्मान देने जैसा है, जिसमें वे उन्हें डॉक्टर बनते देखना चाहते थे।
अपने इस किरदार को लेकर सृष्टि कहती हैं,
“मेरे माता-पिता हमेशा चाहते थे कि मैं डॉक्टर बनूं। मैंने मेडिकल एंट्रेंस परीक्षा दी और मुझे डेंटल बीडीएस करने का मौका भी मिला। हालांकि जिंदगी मुझे एक्टिंग की दुनिया में ले आई, लेकिन मेरे दिल के किसी कोने में हमेशा यह इच्छा रही कि मैं अपने माता-पिता के उस सपने को किसी न किसी तरह पूरा करूं। जब मैं स्क्रीन पर डॉक्टर का स्क्रब पहनती हूं, तो मुझे लगता है कि मैं उनके सपने को अपने तरीके से सम्मान दे रही हूं। वाणी का सफर मेरे लिए बेहद भावनात्मक है, क्योंकि वह भी मजबूती, महत्वाकांक्षा और अपने सिद्धांतों पर खड़ी रहने वाली लड़की है। इस किरदार के जरिए मुझे उस जिंदगी को जीने का अनुभव मिलता है, जिसे चुनने के मैं कभी बेहद करीब पहुंच गई थी, और यही बात इस रोल को मेरे लिए बेहद खास बना देती है।”
देखना न भूलें ‘हुई गुम यादें – एक डॉक्टर, दो जिंदगियां’, जल्द ही सिर्फ सोनी सब पर।
