“जब मैं स्क्रीन पर डॉक्टर का स्क्रब पहनती हूं, तो ऐसा लगता है कि मैं अपने माता-पिता के सपने को अपने तरीके से सम्मान दे रही हूं” : सृष्टि सिंह, यादें, सोनी सब

मुंबई, जनवरी 2026: सोनी सब जल्द ही अपना नया मेडिकल ड्रामा ‘हुई गुम यादें – एक डॉक्टर, दो जिंदगियां’ लॉन्च करने जा रहा है। यह शो जिंदगी में मिलने वाले दूसरे मौकों और आत्म-खोज की एक भावनात्मक कहानी पेश करता है। कहानी डॉ. देव (इकबाल खान) के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसकी जिंदगी तब पूरी तरह बदल जाती है, जब याददाश्त खोने के बाद वह अपनी पहचान, रिश्तों, भावनाओं और अपने बीते फैसलों को नए सिरे से समझने की कोशिश करता है।

इस कहानी के केंद्र में वाणी का किरदार है, जिसे अभिनेत्री सृष्टि सिंह निभा रही हैं। वाणी एक मजबूत, आत्मनिर्भर और भावनात्मक रूप से संतुलित महिला है, जिसे जिंदगी ने कम उम्र में ही सख्त सबक सिखा दिए हैं। वह जानती है कि भावनाओं से पहले जिम्मेदारी और जिंदगी बचाना जरूरी है। सृष्टि के लिए वाणी सिर्फ एक किरदार नहीं, बल्कि एक ऐसा रोल है, जिससे उनका गहरा व्यक्तिगत जुड़ाव है।

यह भी पढ़े - देखिए अनमोल सिनेमा पर पहली बार ‘सिकंदर’, शनिवार 24 जनवरी, शाम 7 बजे!

बायोलॉजी की छात्रा रह चुकीं और डेंटल बीडीएस की परीक्षा उत्तीर्ण कर चुकी सृष्टि सिंह के लिए, स्क्रीन पर एक रेजिडेंट डॉक्टर का किरदार निभाना उनके माता-पिता के उस सपने को सम्मान देने जैसा है, जिसमें वे उन्हें डॉक्टर बनते देखना चाहते थे।

अपने इस किरदार को लेकर सृष्टि कहती हैं,

“मेरे माता-पिता हमेशा चाहते थे कि मैं डॉक्टर बनूं। मैंने मेडिकल एंट्रेंस परीक्षा दी और मुझे डेंटल बीडीएस करने का मौका भी मिला। हालांकि जिंदगी मुझे एक्टिंग की दुनिया में ले आई, लेकिन मेरे दिल के किसी कोने में हमेशा यह इच्छा रही कि मैं अपने माता-पिता के उस सपने को किसी न किसी तरह पूरा करूं। जब मैं स्क्रीन पर डॉक्टर का स्क्रब पहनती हूं, तो मुझे लगता है कि मैं उनके सपने को अपने तरीके से सम्मान दे रही हूं। वाणी का सफर मेरे लिए बेहद भावनात्मक है, क्योंकि वह भी मजबूती, महत्वाकांक्षा और अपने सिद्धांतों पर खड़ी रहने वाली लड़की है। इस किरदार के जरिए मुझे उस जिंदगी को जीने का अनुभव मिलता है, जिसे चुनने के मैं कभी बेहद करीब पहुंच गई थी, और यही बात इस रोल को मेरे लिए बेहद खास बना देती है।”

देखना न भूलें ‘हुई गुम यादें – एक डॉक्टर, दो जिंदगियां’, जल्द ही सिर्फ सोनी सब पर।

खबरें और भी हैं

Latest News

UP News: खराब प्रदर्शन करने वाले 20 जिलों को नोटिस, मुख्य सचिव ने दिए सख्त निर्देश UP News: खराब प्रदर्शन करने वाले 20 जिलों को नोटिस, मुख्य सचिव ने दिए सख्त निर्देश
लखनऊ: फार्मर रजिस्ट्री की प्रगति की समीक्षा के दौरान मुख्य सचिव एस.पी. गोयल ने धीमी रफ्तार पर नाराजगी जताते हुए...
मैराथन धावकों के लिए जगह-जगह सक्रिय रहा बीसीडीए
बलिया की पत्रकारिता जगत को गहरा आघात, वरिष्ठ पत्रकार ‘प्रमोद बाबा’ का निधन
Ballia Marathon: फुल मैराथन में इथोपिया के फिरोनिशा विजेता, हाफ मैराथन में पंकज ने मारी बाज़ी 10 किमी में प्रिंस राज मिश्र और 5 किमी दौड़ में सोनी रहीं अव्वल
मैराथन के खास सितारे बने बलिया के ये दो धावक, परिवहन मंत्री ने ऐसे बढ़ाया उत्साह
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.