Bihar Weather Update: 20 अगस्त से तेज़ होगी मानसून की रफ्तार, कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

पटना। बिहार का मौसम इन दिनों लगातार करवट बदल रहा है—कभी चुभती धूप, कभी हल्की फुहार और कभी बादलों की मौजूदगी। लेकिन मौसम विभाग का कहना है कि अब स्थिति साफ होने वाली है।

19 अगस्त का मौसम

राज्य के कई जिलों में मिला-जुला असर देखने को मिलेगा। किशनगंज, अररिया, पूर्णिया और पूर्वी चंपारण में मध्यम वर्षा की संभावना। बाकी जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश, जबकि अधिकतर हिस्सों में मौसम शुष्क रहेगा।तापमान में फिलहाल कोई खास बदलाव नहीं होगा।

यह भी पढ़े - Bihar News: बेगूसराय में बड़ा हादसा, होमगार्ड जवानों से भरी बस पलटी, बाइक सवार महिला की मौत, पति-बेटा घायल

20 अगस्त से बदलाव

मानसून ट्रफ और चक्रवाती गतिविधियों के कारण बारिश की रफ्तार बढ़ेगी।शुरुआत उत्तर और पूर्वी बिहार (किशनगंज, अररिया, पूर्णिया और चंपारण) से होगी। 21 अगस्त तक इसका असर पूरे राज्य में दिखने लगेगा। पटना, गया, दरभंगा, मधुबनी, सीतामढ़ी समेत 20 जिलों में बिजली गिरने और तेज़ हवाओं का अलर्ट जारी।

सबसे गंभीर हालात – 22 और 23 अगस्त

इन दो दिनों में भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी। कई पुराने रिकॉर्ड टूट सकते हैं। दक्षिण बिहार (पटना, गया, औरंगाबाद, कैमूर) और उत्तर बिहार (सीतामढ़ी, सुपौल, कटिहार, किशनगंज) – सभी जगह मूसलाधार बारिश का असर।

मौजूदा स्थिति

फिलहाल उमस भरा मौसम परेशानी बढ़ा रहा है। सोमवार को पटना का अधिकतम तापमान 35°C तक पहुंचा। दरभंगा सबसे गर्म जिला रहा। 20 अगस्त की शाम से हल्की बूंदाबांदी शुरू होने के आसार हैं, जो धीरे-धीरे तेज़ बारिश में बदल जाएगी।

मौसम विभाग की अपील

40 किमी/घंटा तक की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। गरज-चमक के दौरान लोग खुले मैदान, पेड़ और बिजली के खंभों से दूर रहें। किसानों को सलाह – खेतों में जलभराव न होने दें और फसलों की निगरानी करते रहें।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.