रुद्रपुर: दिनदहाड़े छत पर जाकर युवक ने तमंचे से खुद को मारी गोली

रुद्रपुर: थाना ट्रांजिट कैंप इलाके में एक युवक ने अपने घर की छत पर जाकर तमंचे से खुद को गोली मार दी। आनन-फानन में युवक को जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस ने घटना की जानकारी ली और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने आत्महत्या के कारणों की तफ्तीश शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार थाना ट्रांजिट कैंप स्थित मच्छी बाजार निवासी 35 वर्षीय समीर अधिकारी अपने परिवार के साथ रहता है। बताया जा रहा है कि पिछले कुछ दिनों से समीर की पत्नी आदर्श इंदिरा बंगाली कॉलोनी स्थित मायके गई थी। मंगलवार दोपहर दो बजे अचानक घर की छत से गोली चलने की आवाज आई। गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े।

मौके पर जाकर देखा तो समीर लहूलुहान हालत में छत पर पड़ा था। पास ही तमंचा भी पड़ा था। समीर ने तमंचे को सिर से सटाकर खुद को गोली मारी थी। घटना की सूचना मिलते ही बड़ा भाई रविंद्र अधिकारी भी घटनास्थल पहुंचा और आनन-फानन में जिला अस्पताल लेकर पहुंचा। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

वारदात की सूचना मिलते ही थाना ट्रांजिट कैंप के दारोगा धीरज टम्टा ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया और अस्पताल पहुंच कर घटना की जानकारी ली। इसके बाद शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। दरोगा धीरज टम्टा ने बताया कि गोली समीर के सिर को चीरते हुए बाहर निकल गई थी। फिलहाल पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र कर गोली को ढूंढने की कोशिश शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.