चमोली: पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस लाइन गोपेश्वर में निर्मित होने वाले प्रशासनिक भवन एवं क्वार्टर गार्द का भूमि पूजन कर, किया कार्य का शुभारंभ।

चमोली: केन्द्र एवं राज्य सरकार के स्मार्ट पुलिसिंग विजन की परिकल्पना के परिपेक्ष्य में वर्षों से जर्जर और पुराने भवनों का सुदृढीकरण कार्य कर अपग्रेडेशन किया जा रहा है। इसी परिपेक्ष्य में राज्य सरकार द्वारा पिछले वर्ष पुलिस लाईन गोपेश्वर में निर्मित होने वाले प्रशासनिक भवन एवं क्वार्टर गार्द हेतु धनराशि स्वीकृत की गयी थी।

पुलिस अधीक्षक चमोली रेखा यादव (IPS) द्वारा दिनांक 14.02.2024 को पुलिस लाइन गोपेश्वर के प्रशासनिक भवन एवं क्वार्टर गार्द हेतु चयनित भूमि का पूर्ण विधि-विधान एवं पूजा अर्चना के साथ भूमि पूजन कर शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पुलिस अधीक्षक द्वारा कहा गया कि राज्य सरकार की स्मार्ट पुलिस के विजन को लेकर पुलिस कर्मियों की जीवनशैली एवं रहन सहन में गुणात्मक सुधार एवं पुलिस कर्मियों को एक बेहतर वातावरण प्रदान करने के उद्देश्य से वर्षों से जर्जर और पुराने भवनों का अपग्रेडेशन किया जा रहा है।

जिससे पुलिस को कार्य करने हेतु एक बेहतर वातावरण मिले एवं जवानों का मनोबल बढ़ा रहे।इस दौरान प्रतिसार निरीक्षक चमोली आनन्द सिंह रावत, अधिशासी अभियंता ग्रामीण निर्माण विभाग अल्ला दिया, सहायक अभियंता ग्रामीण निर्माण विभाग लक्ष्मी प्रसाद भट्ट अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.