वाराणसी–छपरा रेलखंड पर रेलवे की बड़ी कार्रवाई, 65 यात्री बिना टिकट पकड़े गए

वाराणसी। वाराणसी सिटी–छपरा रेलखंड पर बुधवार को रेलवे द्वारा सघन टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शेख रहमान के निर्देशन और सहायक वाणिज्य प्रबंधक डी.के. सिंह के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई के दौरान विभिन्न ट्रेनों में बिना टिकट एवं अनियमित टिकट पर यात्रा कर रहे 65 यात्रियों को पकड़ा गया।

इन ट्रेनों में हुई चेकिंग

अभियान के तहत रेलवे टीम ने 15104 बनारस–गोरखपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस, 55131 बलिया–प्रयागराज रामबाग मेमू, 15018 गोरखपुर–लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस, 15159 छपरा–दुर्ग एक्सप्रेस, 15111 छपरा–वाराणसी सिटी, 12562 नई दिल्ली–जयनगर स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस सहित कई सवारी गाड़ियों में किलाबंदी कर जांच की।

यह भी पढ़े - बलिया में बारिश से मौसम सुहाना, धान की फसल को मिला संजीवनी

जुर्माना और कार्रवाई

चेकिंग टीम में 15 टिकट निरीक्षक और रेलवे सुरक्षा बल के 3 जवान शामिल थे। जांच के दौरान पकड़े गए यात्रियों से ₹38,130 रेल राजस्व के रूप में वसूले गए। वहीं, 6 यात्रियों ने मौके पर जुर्माना अदा नहीं किया, जिन्हें रेलवे मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया। बाद में उन्होंने जुर्माना जमा कर रिहाई पाई।

स्टेशन पर लगी लंबी कतारें

अचानक हुई इस चेकिंग से स्टेशनों के टिकट काउंटरों पर टिकट खरीदने के लिए यात्रियों की लंबी कतारें लग गईं।

यात्रियों से अपील

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शेख रहमान ने आम यात्रियों से अपील की है कि वे नियमों का पालन करें और हमेशा वैध टिकट लेकर ही यात्रा करें।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.