- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- वाराणसी
- वाराणसी–छपरा रेलखंड पर रेलवे की बड़ी कार्रवाई, 65 यात्री बिना टिकट पकड़े गए
वाराणसी–छपरा रेलखंड पर रेलवे की बड़ी कार्रवाई, 65 यात्री बिना टिकट पकड़े गए

वाराणसी। वाराणसी सिटी–छपरा रेलखंड पर बुधवार को रेलवे द्वारा सघन टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शेख रहमान के निर्देशन और सहायक वाणिज्य प्रबंधक डी.के. सिंह के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई के दौरान विभिन्न ट्रेनों में बिना टिकट एवं अनियमित टिकट पर यात्रा कर रहे 65 यात्रियों को पकड़ा गया।
इन ट्रेनों में हुई चेकिंग
जुर्माना और कार्रवाई
चेकिंग टीम में 15 टिकट निरीक्षक और रेलवे सुरक्षा बल के 3 जवान शामिल थे। जांच के दौरान पकड़े गए यात्रियों से ₹38,130 रेल राजस्व के रूप में वसूले गए। वहीं, 6 यात्रियों ने मौके पर जुर्माना अदा नहीं किया, जिन्हें रेलवे मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया। बाद में उन्होंने जुर्माना जमा कर रिहाई पाई।
स्टेशन पर लगी लंबी कतारें
अचानक हुई इस चेकिंग से स्टेशनों के टिकट काउंटरों पर टिकट खरीदने के लिए यात्रियों की लंबी कतारें लग गईं।
यात्रियों से अपील
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शेख रहमान ने आम यात्रियों से अपील की है कि वे नियमों का पालन करें और हमेशा वैध टिकट लेकर ही यात्रा करें।