- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- लखनऊ
- 31 अगस्त तक कराएं ई-केवाईसी, वरना राशन कार्ड से कट जाएंगे यूनिट
31 अगस्त तक कराएं ई-केवाईसी, वरना राशन कार्ड से कट जाएंगे यूनिट

लखनऊ, परख खबर। जिला पूर्ति अधिकारी ने जनपद के सभी अंत्योदय एवं पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को महत्वपूर्ण सूचना जारी की है। उन्होंने कहा है कि राशन कार्ड में दर्ज ऐसे सभी सदस्य/यूनिट जिनका ई-केवाईसी अभी तक पूरा नहीं हुआ है, उन्हें 31 अगस्त, 2025 तक हर हाल में ई-केवाईसी करा लेना होगा।
उन्होंने बताया कि ई-केवाईसी का उद्देश्य राशन कार्डों को आधार और अन्य डाटाबेस से जोड़कर पारदर्शिता और पात्रता सुनिश्चित करना है। इससे राशन वितरण प्रणाली और अधिक सुदृढ़ होगी तथा अपात्र लाभार्थियों को सूची से बाहर किया जा सकेगा।
जिला प्रशासन ने सभी लाभार्थियों से अपील की है कि वे निकटतम सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) की दुकान या नामित केंद्रों पर जाकर निर्धारित तिथि से पहले ई-केवाईसी अवश्य करा लें। इस प्रक्रिया में आधार कार्ड और राशन कार्ड की मूल प्रति साथ लाना अनिवार्य है।
अधिकारी ने चेतावनी दी है कि अंतिम तिथि के बाद कोई भी अपील या विशेष छूट स्वीकार नहीं की जाएगी। अतः सभी पात्र कार्डधारक समय से पहले ई-केवाईसी पूरा कर लें, ताकि उनका राशन वितरण सुचारु रूप से जारी रहे।