मुरादाबाद : सात स्कूलों ने अब तक नहीं दिया आरटीई फीस का विवरण, बीएसए ने दी चेतावनी

मुरादाबाद। शिक्षा का अधिकार (आरटीई) अधिनियम के तहत जिले के सात निजी स्कूल अब भी फीस का विवरण बेसिक शिक्षा विभाग को नहीं दे पाए हैं। विभाग ने इन स्कूलों को 21 अगस्त तक विवरण जमा करने की समय-सीमा तय की थी। हालांकि, समय सीमा समाप्त होने के बाद शुक्रवार को चार स्कूलों ने विवरण उपलब्ध करा दिया, लेकिन सात स्कूल अब भी लंबित हैं।

जिले में आरटीई के तहत 4,500 से अधिक बच्चों का दाखिला निजी स्कूलों में हुआ है। विभाग का कहना है कि फीस विवरण न मिलने से छात्रों के वास्तविक दाखिले की स्थिति स्पष्ट नहीं हो पा रही है। कई बार निर्देश देने के बावजूद कुछ स्कूल सहयोग नहीं कर रहे हैं।

यह भी पढ़े - Ballia News : बसपा विधायक उमाशंकर सिंह बने सहारा, शोकग्रस्त परिवार को दी आर्थिक मदद

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) विमलेश कुमार ने बताया कि यदि शेष सात स्कूल जल्द ही आरटीई फीस का विवरण नहीं देते हैं तो माना जाएगा कि वहां आरटीई के तहत कोई दाखिला हुआ ही नहीं है। जिन स्कूलों से विवरण प्राप्त हो गया है, उनकी रिपोर्ट विभाग को भेजी जा चुकी है।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.