- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- लखनऊ
- लखनऊ तैयार शुभांशु शुक्ला के स्वागत को, नगर निगम बना रहा ऐतिहासिक जश्न की रूपरेखा
लखनऊ तैयार शुभांशु शुक्ला के स्वागत को, नगर निगम बना रहा ऐतिहासिक जश्न की रूपरेखा

लखनऊ। अंतरिक्ष यात्री ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला 25 अगस्त को अपने गृह जनपद लखनऊ लौट रहे हैं। करीब 17 महीनों बाद हो रहे उनके आगमन को लेकर शहर में उत्साह का माहौल है। चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर उनके स्वागत के लिए स्कूली बच्चों से लेकर कई गणमान्य हस्तियों की मौजूदगी तय है। इस अवसर को ऐतिहासिक बनाने के लिए लखनऊ नगर निगम भव्य समारोह की तैयारियों में जुटा है। शहर के प्रमुख स्थानों पर विशेष स्वागत द्वार सजाए जाएंगे, वहीं महापौर सुषमा खर्कवाल के नेतृत्व में पार्षद, नगर निगम के अधिकारी और कर्मचारी उनका अभिनंदन करेंगे।
बैठक में शहर की मौजूदा समस्याओं और उनके समाधान पर भी मंथन हुआ। इसमें स्ट्रीट लाइटों की खराबी दूर करने, पार्कों के कायाकल्प, नालों और पिंक टॉयलेटों की व्यवस्था सुधारने, मृतक आश्रितों को समय पर नौकरी देने, बरसात में जर्जर सड़कों के पैचवर्क, सीवर समस्या और स्वेज कंपनी के कार्यों की समीक्षा जैसे मुद्दे प्रमुख रहे। साथ ही आगामी त्यौहारों को देखते हुए शहरभर में लाइटिंग व्यवस्था और सड़कों की मरम्मत के निर्देश भी दिए गए।
गौरतलब है कि शुभांशु शुक्ला का पैतृक निवास लखनऊ के त्रिवेणी नगर क्षेत्र में है, जहां उनके माता-पिता रहते हैं। बैठक में नगर आयुक्त गौरव कुमार, अपर नगर आयुक्त ललित कुमार, नम्रता सिंह, अरुण कुमार गुप्त, डॉ. अरविंद कुमार राव, जीएम जलकल कुलदीप सिंह, मुख्य अभियंता, कर निर्धारण अधिकारी, जोनल अधिकारी और नगर निगम की कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।